आज महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेंगे सीएम योगी, ऐरावत घाट-संगम नोज व स्टील ब्रिज का करेंगे निरीक्षण

0 112

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज आ रहे हैं। इस दौरान के दौरान मुख्यमंत्री महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा लेंगे। आज वर्ष का अंतिम दिन है। 15 जनवरी को महाकुंभ का पहला बड़ा स्नान पर्व है। इससे पहले योगी आदित्यनाथ धर्मध्वजा कार्यक्रम में आने वाले थे, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की वजह से उन्हें प्रयागराज का दौरा रद्द करना पड़ा था।

यह इस माह मुख्यमंत्री का यहां पांचवां दौरा होगा। इस दौरान सीएम योगी नैनी में निर्मित बायो सीएनजी प्लांट का भी निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही सीएम योगी संगम ऐरावत घाट, संगम नोज घाट के साथ ही गंगा सेतु के समानांतर बने स्टील ब्रिज का भी निरीक्षण करेंगे। वहीं इसी माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आए थे। इस दौरान उन्होंने श्रृगेश्वर धाम पार्क का उद्घाटन किया था। उस सीएम योगी ने कहा था कि महाकुंभ शुरू होने से 15 दिन पूर्व सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।

सीएम योगी लगभग 4 घंटे प्रयागराज में रहेंगे और इस दौरान वह स्थलीय निरीक्षण के साथ ही ICCC सभागार में समीक्षा बैठक भी करेंगे। बता दें कि इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर, 12 दिसंबर, 13 दिसंबर और 23 दिसंबर को भी प्रयागराज का दौरा कर चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से करीब 11 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे। 12 बजे डीपीएस स्कूल में हेलीपैड पर पहुंचेंगे और यहां से वो सीधा नैनी बायो सीएनजी प्लांट जाएंगे और इस महत्वाकांक्षी परियोजना का निरीक्षण करेंगे। यहां से सीएम संगम ऐरावत घाट और संगम नोज घाट का भी निरीक्षण करेंगे।

इसके बाद सीएम महाकुंभ मेला प्रधिकरण क्षेत्र में बने ICCC सभागार पहुंचेंगे। यहां पर करीब एक घंटे अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे और प्रगति कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद विभिन्न मार्गों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए करीब 3.35 बजे वह गंगा सेतु के समानांतर बने स्टील ब्रिज का निरीक्षण करेंगे और फिर पुलिस लाइन हेलीपैड से वापल लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.