बांग्लादेशियों की अवैध घुसपैठ पर दिल्ली पुलिस का बडा एक्शन, फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

0 84

नई दिल्ली: पिछले साल बांग्लादेश में हुए सियासी उठापटक के बाद जहां एक ओर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने खुद भारत में शरण ले ली है, यहां तक तो ठीक है। लेकिन दूसरी ओर बांग्लादेशियों की भारत में अवैध घुसपैठ बढ़ गई है जिससे भारत की सुरक्षा को खतरा पैदा हुआ है। बता दें कि भारत में बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के बाद तो इस प्रकार का वाक्या गुस्सा दिलाने वाला साबित हो सकता है। कुछ ऐसा ही मामला राजधानी दिल्ली से सामने आया है।

दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकों को घुसपैठ में मदद करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें पड़ोसी देश के 2 नागरिक शामिल हैं जो कथित तौर पर अवैध रूप से भारत में घुसे थे। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अन्य दो लोगों पर बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में घुसपैठ कराने और दस्तावेज बनवाने में मदद करने का आरोप है।

फर्जी दस्तावेज तैयार करने में गिरोह करता था मदद
अधिकारी ने बताया कि गिरोह के सदस्य परिवहन का प्रबंधन और भारत में उनके ठहरने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने में मदद करते थे। पुलिस ने फर्जी आधार, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट आवेदन और अन्य दस्तावेज भी जब्त किए हैं। संयुक्त पुलिस आयुक्त दक्षिणी क्षेत्र संजय कुमार जैन ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने दो बांग्लादेशी नागरिकों बिलाल हुसैन और उसकी पत्नी सपना के साथ-साथ दो भारतीय नागरिकों अमीनुर इस्लाम और आशीष मेहरा को भी पकड़ा है।

मेघालय-असम सीमा के रास्ते भारत में घुसपैठ
पुलिस ने बताया कि बिलाल हुसैन उम्र 28 साल 2022 में मेघालय-असम सीमा के रास्ते भारत में घुसा और अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में रहने लगा। इसने बताया कि उसकी गुरुग्राम में कॉस्मेटिक की दुकान और ब्यूटी पार्लर था। उसने कथित तौर पर भारत में रहने के लिए फर्जी आधार और पैन कार्ड बनवाए थे। पुलिस ने बताया कि उसकी 23 वर्षीय पत्नी पहले बांग्लादेश में एक कपड़ा कारखाने में काम करती थी। इसने बताया कि असम निवासी अमीनुर इस्लाम उम्र 37 कथित तौर पर अवैध प्रवासियों को सीमा से रेलवे स्टेशनों तक पहुंचाने का काम करता था।

छापेमारी में जाली दस्तावेज बरामद
पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम निवासी आशीष मेहरा उम्र 23 पर अन्य फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके आधार कार्ड बनाने का आरोप है। संयुक्त पुलिस आयुक्त जैन ने बताया कि हुसैन को आया नगर सिग्नल के पास से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से जाली दस्तावेज बरामद किए गए और पूछताछ के बाद उसकी पत्नी, आशीष मेहरा और अमीनुर इस्लाम को भी गिरफ्तार किया गया। उनके आवासों पर की गई छापेमारी में और अधिक जाली दस्तावेज बरामद हुए हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.