पटना एम्स के बाहर भारी बवाल! नीतीश की पुलिस ने पीके के समर्थकों पर भांजी लाठियां, अब होगी आर-पार की जंग
पटना: आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर को पुलिस गांधी मैदान से हिरासत में लेकर इलाज कराने के लिए पटना के एम्स पहुंची। एम्स से बाहर निकलने के दौरान भारी संख्या में पीके के समर्थक जुट गए। जानकारी के अनुसार गांधी मैदान में जो समर्थक उनके साथ बैठे थे वो सभी अस्पातल तक पहुंच गए। यहां से जब पीके को लेकर पुलिस जा रही थी तो अस्पताल के बाहर काफी ज्यादा लोगों की संख्या थी। समर्थक एंबुलेंस के आगे लेट गए थे और पुलिस ने उनको यहां से हटाने के लिए बल प्रयोग किया। प्रशांत किशोक के समर्थकों की तरफ से कहा गया कि पुलिस ने फिर से लाठीचार्ज किया है।
प्रशांत किशोर ने इलाज से किया मना
जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर बीपीएससी परीक्षा पेपर लीक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे थे लेकिन पटना पुलिस ने उनको आधी रात को गिरफ्तार कर लिया और AIIMS लेकर आ गई। उनको सभी लोगों से अलग कर दिया गया। हालांकि, पीके ने इलाज करवाने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि वो अपना आमरण अनशन जारी रखेंगे।
वहीं, हिरासत में लिए जाने से पहले उन्होंने कहा कि पार्टी बीपीएससी अनियमितताओं को लेकर 7 जनवरी को उच्च न्यायालय में याचिका दायर करेगी। प्रशांत किशोर ने कहा कि यह हमारे लिए निर्णय का विषय नहीं है कि हम विरोध करते रहेंगे या नहीं। रविवार को प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ बैठे थे। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव से भी विरोध का नेतृत्व करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि तेजस्वी यादव एक बड़े नेता हैं और विपक्ष के नेता भी हैं। प्रशांत किशोर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।