‘प्रवेश वर्मा के घर पर तुंरत की जाए छापेमारी’, मुख्य चुनाव आयुक्त से बोले अरविंद केजरीवाल

0 22

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव में चित्त-पट का दांव शुरू हो गया है, अखाड़े में लगभग सभी पार्टियां पहलवान उतार चुकी हैं। इस बीच अपनी शिकायतों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भाजपा नेताओं पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव आयुक्त से केजरीवाल ने प्रवेश वर्मा की शिकायत की है।

केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर महिलाओं को खुले में 1100 रुपये बांटने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता घर तुरंत छापेमारी की जाए। इतना ही नहीं आप संयोजक ने कहा कि वह नौकरियों का झांसा देकर लोगों से वोट मांग रहे हैं और चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं केजरीवाल ने DEO को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड और ट्रांसफर करने की भी मांग की है।

गौरतलब है कि बीते महीने प्रवेश वर्मा पर आप व कांग्रेस नेताओं ने चुनाव प्रभावित करने के लिए कैश बांटने का आरोप लगाया था। इन आरोपों का खंडन करते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा था कि मैं यह घोषणा करता हूं कि चाहे कितना भी शोरगुल और हंगामा क्यों न हो, मैं हर व्यक्ति की सहायता करने के अपने मिशन पर अडिग रहूंगा। प्रवेश वर्मा ने चुनाव से पहले कैश बांटने के आरोपों लेकर कहा था कि यह एक ट्रस्ट है। इस ट्रस्ट के तहत जरूरतमंदों की मदद कर रहा हूं। इससे पहले भी मदद करता रहा हूं।

बता दें कि भाजपा नेता प्रवेश वर्मा अरविंद केजरीवाल के ही खिलाफ नई दिल्ली विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर लड़ाई त्रिकोणीय है। क्योंकि इसी सीट से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पुत्र संदीप दीक्षित को उतारा है। इसलिए दिल्ली चुनाव के साथ-साथ नई दिल्ली विधानसभा की लड़ाई भी दिलचस्प हो गई है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.