महाकुंभ में अमिताभ-एश्वर्य और रणबीर कपूर समेत ये हस्तियां संगम में लगाएंगी डुबकी
महाकुंभनगर: महाकुंभ में सितारों की महफिल भी स्नान करेगी। इसमें अमिताभ बच्चन से लेकर रणबीर कपूर तक और साऊथ की बड़ी हस्तियां भी संगम में डुबकी लगाएंगी। मेला प्रशासन ने फ़िल्मी सितारों के लिए अलग से व्यवस्था की है।
इस बार साल 2025 में कुंभ मेला लगने वाला है। यह 13 जनवरी 2025 से शुरू होगा और 25 फरवरी 2025 तक चलेगा। महाकुंभ मेला 45 दिनों तक चलेगा। महाकुंभ में सितारों की महफिल भी स्नान करेगी। इसमें अमिताभ बच्चन से लेकर रणबीर कपूर तक और साऊथ की बड़ी हस्तियां भी संगम में डुबकी लगाएंगी।
अभिषेक बच्चन, श्वेता नंदा, ऐश्वर्या राय, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, राखी सावंत, विवेक ओबरॉय, राजपाल यादव, रवि किशन, आशुतोष राणा, रेणुका शहाणे, मनोज तिवारी, दिनेश लाल निरहुआ, अनूप जलोटा, शंकर महादेवन, मालिनी अवस्थी, कैलाश खेर, सोनू निगम, मैथिली ठाकुर, कविता पौडवाल, जुबिन नौटियाल, श्रेया घोषाल और Apple की उत्तराधिकारी लॉरेन पॉवेल जॉब्स संगम नगरी में स्नान करने आएंगी ।