कुंभ में छोटे बच्चों के साथ जा रहे है आप, तो इन खास टिप्स के जरिए ऐसे रखें ख्याल ,नहीं खोएंगे बच्चे

0 21

Mahakumbh 2025: दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम यानि महाकुंभ की शुरुआत आज 13 जनवरी यानि पौष पूर्णिमा से हो गई है। इस महाकुंभ को लेकर साधु-संतों समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे है जहां पर पहले दिन शाही स्नान पर कई डुबकियां गंगा नदी पर लगी है। महाकुंभ का नाम सुनते ही हर किसी को एक बात याद आती है या फिल्मी डायलॉग की ओर खींचे चले जाते है कि, महाकुंभ में खोया इंसान 12 साल बाद ही मिलता है।

भलें ही यह व्यंग्य हो लेकिन महाकुंभ में आप अपने छोटे बच्चों के साथ घूमने का प्लान कर रहे है तो इस दौरान सावधानियां बरतना जरूरी है वहीं पर कई टिप्स का आप ख्याल रख सकते है।

इन टिप्स के जरिए रखें अपने बच्चों का ख्याल
किसी भी जगह पर घूमने जाने के लिए बच्चे बड़े ही खुश और एक्साइटेड नजर आते है वहीं पर कई बार भीड़ देखकर वे डर भी जाते है। इसलिए बच्चे परिवार के साथ ही रहे और खो ना जाए इसके लिए कई बातों को ध्यान रखना जरूरी है जो इस प्रकार है…

1- महाकुंभ में किसी के गुम होने को लेकर वैसे तो कई प्रकार की कई व्यवस्था की गई है लेकिन महाकुंभ में बच्चों के साथ जा रहे है तो उनका हाथ बिल्कुल ना छोडे़। अगर बच्चे छोटे है तो उन्हें गोद में उठाकर ले चलना अच्छा होता है। भीड़ में बच्चों के साथ नहीं जाएं।

2- महाकुंभ में बच्चों के साथ जाए तो उन्हें खोने के डर से आइडेंटिटी मार्क देना जरूरी होता है। बच्चे के कपड़ों पर उनका नाम, माता-पिता का नाम और कांटेक्ट नंबर लिखें। या फिर कोई आईडी टैग बच्चे के गले में डालें,इसमें बच्चा गुम हो जाने की स्थिति में मदद मिल सकती है।

3- बच्चों को नंबर आपके जरूर दें घूमने की स्थिति में लोग उसकी मदद कर सकें।अगर बच्चा थोड़ा बड़ा है, तो उसे एक वॉकी-टॉकी या मोबाइल फोन दें बिछड़ने की स्थिति में बेहतर होता है।

4-यहां पर बच्चे का साथ महाकुंभ के लिए बेस्ट होता है। मेले में जाने से पहले परिवार के सभी सदस्यों के साथ एक लोकेशन फिक्स कर लें, जहां जरूरत पड़ने पर सब मिल सकें. साथ ही बच्चे को भी ये स्थान याद कराएं।

5- महाकुंभ में बच्चे की सुरक्षा के लिए उसे आसानी से पहचानने के लिए चमकीले और रंग-बिरंगे कपड़े पहनाएं. इससे वह आसानी से नजर आ सकेगा और आप उन्हें आसानी से देख सकेंगे। बच्चे को सिखाएं कि अगर वह परिवार से बिछड़ जाए तो पुलिस या सुरक्षाकर्मी से मदद मांगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.