लखनऊ : स्वच्छता के प्रति समर्पित प्रदेश का नगर विकास विभाग स्वच्छ, स्वस्थ एवं समृद्ध प्रदेश के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में नगर विकास विभाग की टीम ने दो दिवसीय इंदौर दौरा किया। स्थानीय निकाय निदेशक और चार नगर निगमों के नगर आयुक्त समेत 10 अफसरों की टीम इंदौर पहुंची।
स्वच्छ सर्वेक्षण में लगातार नंबर वन पर रहने वाला इंदौर अन्य राज्यों के लिए भी उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। उत्तर प्रदेश में शहरों की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए स्थानीय निकाय निदेशक श्रीमती नेहा शर्मा समेत अधिकारियों का एक दल दो दिवसीय दौरे पर इंदौर गया। टीम ने यहां सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट निर्माण तकनीक, घर-घर से कूड़ा कलेक्शन समेत कूड़ा निस्तारण समेत कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का अध्ययन किया ।
टीम ने इंदौर में बने मॉडर्न कचरा ट्रांसफर स्टेशन देखा और कचरे की प्रोसेसिंग एंड डिस्पोजल साइट, एमआरएफ प्लांट, बायो सीएनजी प्लांट, सी एंड डी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट व बायोमेडीएशन एंड डेवलपमेंट ऑफ सिटी फॉरेस्ट का भी निरीक्षण किया। इंदौर में बने इंटीग्रेटेड एस डब्ल्यू एम मैनेजमेंट कंट्रोल सेंटर 311 का भी टीम निरीक्षण किया और वहां अपनाई जाने वाली तकनीक को समझा।
स्थानीय निकाय निदेशक श्रीमती नेहा शर्मा ने बताया कि जनभागीदारी स्वच्छ प्रदेश के निर्माण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इंदौर में यह बखूबी देखने को मिलता है। हमें भी इस पर और ज्यादा काम करने की ज़रूरत है।
इससे पहले भी लखनऊ की एक टीम इंदौर आ चुकी है और यहां अपनाई जाने वाली कई रणनीतियों को प्रैक्टिस में लाया गया है। उम्मीद की जा रही है कि इस दौरे के बाद प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था में और भी सुधार आएगा।
इंदौर पहुंची टीम
निदेशक स्थानीय निकाय श्रीमती नेहा शर्मा, नगर आयुक्त लखनऊ इंद्रजीत सिंह, नगर आयुक्त गाज़ियाबाद नितिन गौर, नगर आयुक्त प्रयागराज चंद्र मोहन गर्ग, नगर आयुक्त मथुरा वृंदावन अनुनय झा, अधिशासी अभियन्ता स्वच्छ भारत मिशन डॉ आर० के० लाल, कार्यक्रम प्रबंधक, प्रयागराज महेश पांडेय, कार्यक्रम प्रबंधक अयोध्या दीपक यादव, मंडल कार्यक्रम प्रबंधक मेरठ रितु मिश्रा और मैनेजर स्टेट टेक्निकल सपोर्ट विकास रस्तोगी टीम में शामिल थे।