ग्रेटर नोएडा में पालतू कुत्ते-बिल्ली का रजिस्ट्रेशन शुरू, नहीं कराने पर लगेगा दो हजार रुपये का जुर्माना
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर में पालतू पशुओं (कुत्ता, बिल्ली आदि) के ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मित्रा एप पर पशु स्वामी पशुओं का पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण कराने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। पशुओं के पंजीकरण के लिए तीन महीने का समय दिया गया है, जिसके बाद दो हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। प्राधिकरण की ओर से दो दिन पहले ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई है।
पिछले सप्ताह पोर्टल विकसित कर रही कंपनी ने पंजीकरण का प्रस्तुतिकरण अधिकारियों के समक्ष किया था। कुछ बदलाव करने के बाद इसे लॉन्च कर दिया गया है। दैनिक जागरण ने सबसे पहले निवासियों को इसकी जानकारी दी थी। पालतू जानवरों के पंजीकरण के लिए निवासी लंबे समय से मांग कर रहे थे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार जनस्वास्थ्य विभाग को पालतू जानवरों (कुत्ता, बिल्ली आदि) का पंजीकरण शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए थे।