अग्निपथ को लेकर हरिद्वार में उमड़े देश भर के किसान, राकेश टिकैत के नेतृत्व में निकाला पैदल मार्च

0 298

हरिद्वार। अग्निपथ के विरोध में हरिद्वार पहुंचे देशभर से किसानों ने पैदल मार्च निकाला. लालकोठी से रोड़ीबेलवाला मैदान तक किसानों ने पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया. भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में ऐलान किया गया कि अब अग्निपथ योजना समेत किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए 30 जून को देशभर के जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

धर्मनगरी में चल रहे भारतीय किसान यूनियन टिकैत धड़े के तीन दिवसीय किसान महाकुंभ (चिंतन शिविर) के दूसरे दिन शनिवार को लालकोठी से रोडीबेलवाला मैदान तक पैदल मार्च निकालने का निर्णय लिया गया. संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत। इसके तहत बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में शनिवार को किसानों ने मार्च निकाला.

भारतीय किसान यूनियन रोड गुट की प्रदेश अध्यक्ष पद्मा सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना युवाओं के लिए छलावा है. किसान संगठन इसका पुरजोर विरोध करेंगे। इसके विरोध में बड़ी संख्या में किसानों ने हरिद्वार में पैदल मार्च निकाला। वहीं भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री का कहना है कि केंद्र सरकार ने युवाओं के साथ मजाक किया है.

किसान महाकुंभ (प्रतिबिंब शिविर) पहुंचे भारतीय किसान संघ (टिकैत गुट) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि वह पहले ही अग्निपथ योजना का पुरजोर विरोध कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि योजना को लेकर पूरे देश में आंदोलन भी शुरू हो गया है. लेकिन यह विरोध हिंसक नहीं होना चाहिए। उन्होंने देशभर के युवाओं से शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करने का आह्वान किया है. राकेश टिकैत ने कहा कि विरोध प्रदर्शन के दौरान सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाना और हिंसा में शामिल होना राष्ट्रहित में नहीं है। उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शनों के जरिए कोई भी अपनी बात सरकार तक पहुंचा सकता है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.