प्रयागराज-अयोध्या हाइवे पर भीषण हादसा, घर में घुसी महाकुंभ से वापस आ रहे श्रद्धालुओं की कार, 4 की मौत

0 142

Pratapgarh Road Accident: उत्तर प्रदेश के प्रतागढ़ में प्रयागराज-अयोध्या हाइवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार एक घर में जा घुसी। इस हादसे में चार युवकों की मौत हो गई है और तीन की हालत गंभीर है। वहीं हादसे में घर में सो रहे दंपति भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भुपियामऊ चौकी अंतर्गत प्रयागराज-अयोध्या हाइवे बबुरहा मोड़ के पास रात 3 बजे यह हादसा हुआ का है। टक्कर इतनी भयानक थी कि पुलिस और ग्रामीणों को कार में सवार लोगों को बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आनन-फानन में हादसे में घायल सभी लोगों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है।

महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे थे श्रद्धालु
जानकारी के मुताबिक भुपियामऊ के बबुरहा मोड़ के पास रात 3 बजे झारखंड के श्रद्धालुओं की महिंद्रा TUV300 कार अनियंत्रित हो गई और एक घर में जा घुसी। कार में कुल 7 लोग सवार थे। सभी झारखंड के निवासी बताए जा रहे हैं। ये सभी लोग प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे थे। मौके पर कोतवाली देहात, भुपियामऊ चौकी, कटरा चौकी, पृथ्वीगंज चौकी, पीआरबी 112 समेत भारी पुलिस बल मौजूद है।

पुलिस ने जांच शुरू की
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार हादसे में चालक की लापरवाही सामने आई है। मरने वाले श्रद्धालु झारखंड, बिहार और टीटागढ़ कोलकता के निवासी थे। उनकी पहचान की जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिवार के सदस्यों को सूचना दे दी गई है।

हादसे में इनकी गई जान
1- राजू सिंह (25), निवासी- चैनपुर, मढौरा, बिहार
2- अभिषेक कुमार सिंह (24), पुत्र राज कुमार सिंह, निवासी- छपरा, बिहार
3- सौरभ (26), पुत्र-विनोद, निवासी- जनपद रायगढ़, झारखण्ड
4- ड्राइवर अभिषेक ओझा (30)

उत्तर प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

ये हुए घायल
रोहित कुमार सिंह (24), पुत्र राज कुमार सिंह, निवासी- छपरा बिहार
आकाश (35), पुत्र रविन्द्र प्रसाद, निवासी- भुरकुण्डा थाना पचरायू जिला रायगढ़ झारखण्ड
रुपेश (22), पुत्र बूपेश शर्मा, निवासी- गोगा पंकी सराय भागलपुर बिहार

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

04:39