पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें एक भीषण सड़क दुर्घटना में 5 लोगों के मौत की खबर सामने आई है। इस भीषण सड़क हादसे में 6 अन्य लोग घायस हो गए है। बताया जा रहा है कि एक शादी से दुल्हन पक्ष के 11 लोग एर्टिगा कार से वापस लौट रहे थे, जब ये भीषण हादसा हुआ। गुरूवार देर रात सभी शादी से वापस लौट रहे थे तभी न्यूरिया कस्बे के पास कार ने नियंत्रण खो दिया और कार सड़क किनारे एक टकराकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जानकारी मिलते ही तुरंत हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है।
सभी जमौर गांव के रहवासी
बताया जा रहा है कि सभी मृतक उत्तराखंड के खटीमा जिले के रहवासी थे। जानकारी मिली है कि खटीमा जिले के जमौर गांव की रहने वाली हुस्ना बी की शादी पीलीभीत के शहर कोतवाली क्षेत्र के चंदोई गांव निवासी अनवर अहमद के साथ हुई थी। वे सभी शादी से रात करीब 10 बजे खटीमा वापस लौट रहे थे। इस दौरान वे इस भीषण सड़क दुर्घटना के शिकार हुए। इस सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। स्थानीय लोगों और जेसीबी की मदद से पुलिस ने सभी का रेस्क्यू किया और फर्स्ट एड देकर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मृतकों की हुई पहचान
पुलिस ने हादसे का शिकार हुए सभी लोगों की पहचान की। इस हादसे में ड्राइवर सहित दुल्हन पक्ष के 5 लोगों की मौत हो गई। जिनकी मौत हुई उनकी शिनाख्त शरीफ अहमद (50) पुत्र नन्हें, बाबुद्दीन (60), मुन्नी (65) पत्नी नजीर अहमद, कार ड्राइवर (35), राकिब (10) पुत्र मो. अहमद के तौर पर हुई है।