विशाखापट्टनम पोर्ट पर लगी भीषण आग, जलकर खाक हो गईं 40 नावें; क्या वजह

0 92

विशाखापट्टनम पोर्ट पर बीती रात भीषण आग लग गई जिसमें कम से कम 40 नावें जलकर खाक हो गई। आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है। अनुमान है कि आग में 30 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। वहीं किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मछुआरों का कहना है कि यह आपराधिक कृत्य है और बदले की भावना से आग जानबूझकर लगाई गई है। यह भी कहा जा रहा है कि एक बोट पर चल रही पार्टी की वजह से आग लग गई।

आग लगने की घटना का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। पानी में खड़ी नौकाएं भी धूं-धूं कर जलने लगे। वहीं इन्हीं नावों से अपनी जीविका चलाने वाले मछुआरे लाचार खड़े रह गए। आग इतनी भीषण थी कि तमाम प्रयासों के बावजूद नावों को नहीं बचाया जा सका।

नावों के फ्यूल टैंक पर आग पहुंचने के बाद यह और भी भीषण हो गई और विस्फोट होने लगे। सीनियर पुलिस अधिकारी आनंद रेड्डी ने कहा कि रात करीब साढ़े 11 बजे आग लगी। बोट पर मौजूद सिलिंडरों में विस्फोट हो रहा है इसलिए लोगों को दूर ही रहने की चेतावनी दी गई। अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि आग लगने की वजह क्या थी। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस घटना में किसी की जान नहीं गई है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.