नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली के कराला इलाके (Karala area) में शनिवार की देर रात एक अपशिष्ट पदार्थ (waste material) के गोदाम में भीषण आग (massive fire) लगने की घटना सामने आई. आग लगने की वजह से सारा सामान जलकर खाक हो गया.
घटना के बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली अग्निशमन सेवा के सहायक मंडल अधिकारी (एडीओ) ने बताया कि आग की घटना रोहिणी उपमंडल के कराला इलाके में हुई. हमें शनिवार रात 8 बजकर 45 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली. इस घटना के बाद अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद 12 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग भड़क उठी और गोदाम में फैल गई, जिससे कार की सीट और जूते के कटने का सामान समेत कई सामान जलकर राख हो गया.