लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरूवार को ट्वीट कर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे धसने पर उप्र की भाजपा सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि आधे-अधूरे विकास की गुणवत्ता का नमूना है यह एक्सप्रेस-वे।
सपा अध्यक्ष ने अपने आफिशियल ट्वीटर हैंडिल से पोस्ट कर कहा कि ये है भाजपा के आधे-अधूरे विकास की गुणवत्ता का नमूना। उधर, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का बड़े लोगों ने उद्घाटन किया ही था कि इधर एक हफ्ते में ही इस पर भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े गड्ढे निकल आए। उन्होंने चुटकी लेते हुए अपने ट्वीट के जरिए कहा, अच्छा हुआ इस पर रनवे नहीं बना।
अखिलेश यादव ने एक और ट्वीट कर कुछ खाद्य वस्तुओं पर लगे जीएसटी को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि जन्माष्टमी के ठीक एक महीने पहले भाजपा सरकार ने जरूरी दूध, दही, छाछ पर जीएसटी लगाकर जो चोट कृष्ण भक्तों को दी है, उससे सभी आहत है। उन्होंने मुहावरों के जरिए कहा कि हर एक भोला कृष्ण भक्त पूछ रहा है कि कि क्या अब दूध का जला, छाछ को भी… दूध का दूध…दूधो नहाओ…दही जमना जैसे लोकोक्ति मुहावरों पर भी जीएसटी देना पड़ेगा ?