मुजफ्फरनगर जनपद के शाहपुर क्षेत्र के गांव रसूलपुर जाटान में गेहूं की थ्रेसिंग के दौरान गेहूं की पूली में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ट्रैक्टर और थ्रेसिंग मशीन भी आग से जल गई। किसान का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि ट्रैक्टर के साइलेंसर से निकली चिंगारी से थ्रेसिंग मशीन और ट्रैक्टर के पास पड़ी गेहूं की पूली में आग लगी है।
जानकारी के अनुसार किसान सत्यवीर बालियान के खेत में गेहूं की थ्रेसिंग चल रही थी। इसी दौरान गेहूं की पूली में आग लग गई। किसान मजदूर गेहूं एकत्र कर रहे थे। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ट्रैक्टर और थ्रेसिंग मशीन भी चपेट में आ गई। शोर मचाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान भी मौके पर पहुंचे। आग पर किसी तरह काबू पाया गया।