महाकुंभ में मची भगदड़ तो विपक्ष के निशाने पर आए योगी, कांग्रेस ने कहा बदइंतजामी जिम्मेदार, अखिलेश बोले- अव्यवस्थाजन्य हादसा
नई दिल्ली: मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद विपक्ष उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमलावर हो गया है। कांग्रेस मुखिया मल्लिकार्जुन खरगे और अखिलेश यादव ने हादसे को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल और मायावती ने हादसे को लेकर दुःख जताया है। वहीं योगी के मंत्री ने घटना को लेकर सफाई दी है।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खरगे ने महाकुंभ में भगदड़ पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा- महाकुंभ के दौरान, तीर्थराज संगम के तट पर हुई भगदड़ से कई लोगों की जान गई है और अनेकों लोगों के घायल होने का समाचार बेहद हृदयविदारक है। श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएँ और घायलों की शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की हम कामना करते हैं।
भगदड़ के लिए बदइंतजामी जिम्मेदार
खरगे ने कहा कि आधी अधूरी व्यवस्था, वीआईपी मूवमेंट, प्रबंधन से ज़्यादा स्व प्रचार पर ध्यान देना और बदइंतज़ामी इसके के लिए ज़िम्मेदार है। हज़ारों करोड़ रुपए खर्च करने के बावजूद ऐसी व्यवस्था होना निंदनीय है। अभी कई महत्वपूर्ण शाही स्नान बचे हैं, तो केंद्र और राज्य सरकारों को अब चेत जाना चाहिए और व्यवस्था को सुधारना चाहिए ताकि आगे ऐसी अप्रिय घटनाएँ न हों। श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन, प्राथमिक चिकित्सा व मूवमेंट आदि की व्यवस्था में विस्तार करना चाहिए और वीआईपी मूवमेंट पर लगाम लगानी चाहिए। यही हमारे साधु संत भी चाहते हैं। कांग्रेस के हमारे कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि पीड़ितों को हर संभव मदद करें।
अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
महाकुंभ में भगदड़ पर सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ में अव्यवस्थाजन्य हादसे में श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार बेहद दुखद है। हमारी सरकार से अपील है कि गंभीर रूप से घायलों को एअर एंबुलेंस की मदद से निकटतम सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटलों तक पहुंचाकर तुरंत चिकित्सा व्यवस्था की जाए और मृतकों के शवों को चिन्हित करके उनके परिजनों को सौंपने और उन्हें उनके निवास स्थान तक भेजने का प्रबंध किया जाए।
इसके आगे अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग बिछड़ गये हैं, उन्हें मिलाने के लिए त्वरित प्रयास किये जाएं और हेलीकाप्टर का सदुपयोग करते हुए निगरानी बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि सतयुग से चली आ रही ‘शाही स्नान’ की अखण्ड-अमृत परंपरा को निरंतर रखते हुए, राहत कार्यों के समानांतर सुरक्षित प्रबंधन के बीच ‘मौनी अमावस्या के शाही स्नान’ को संपन्न कराने की व्यवस्था की जाए।
सपा मुखिया ने श्रद्धालुओं से भी हमारी अपील है कि वो इस कठिन समय में संयम और धैर्य से काम लें और शांतिपूर्वक अपनी तीर्थयात्रा संपन्न करें। सरकार आज की घटना से सबक लेते हुए श्रद्धालुओं के रुकने, ठहरने, भोजन-पानी व अन्य सुविधाओं के लिए अतिरिक्त प्रबंध करे। हादसे में आहत हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना।
मायावती ने कहा-यह बहुत दुखद
महाकुंभ में भगदड़ पर बसपा चीफ मायावती ने कहा- प्रयागराज की संगम स्थली पर, महाकुम्भ में हुई भगदड़ में, जिन भी श्रद्धालुओं ने अपनी जान गवाई है व घायल हुये है। यह घटना अति-दुःखद व चिन्तनीय। ऐसे समय में कुदरत पीडि़तों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे, पार्टी की यही कामना।
अरविंद केजरीवाल ने दी प्रतिक्रिया
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना बेहद दुखद है। इस हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ। ईश्वर उनके परिवारों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें। सभी श्रद्धालुओं से विनम्र अपील है कि धैर्य बनाए रखें और सावधानी बरतें। प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और एक-दूसरे की सुरक्षा का ध्यान रखें।
सीएम योगी कर रहे मॉनिटरिंग: राजभर
योगी सरकार के मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। सरकार हर चीज से मुस्तैद है। जहां जगह मिले वही स्नान करें प्रशासन की बात को बात माने, इतनी बड़ी संख्या में लोग आए हैं, हम सब की जिम्मेदारी है लोग स्नान कर के घर जाए, विपक्ष ने मन बना लिए है हम विरोध की करेंगे, तो वो कर रहे हैं ,सीएम योगी खुद मॉनेटरिंग कर रहे हैं।