चीन की एक महिला ने बिस्तर पर लेटे लेटे की करोड़ों की कमाई, हर दिन कमाती है 35 लाख रुपये

0 72

नई दिल्‍ली । हम में से कई लोगों ने कई बार ऐसा जरूर सोचा होगा कि कितना अच्छा हो अगर हमें बिना काम किए या सिर्फ थोड़ी सी मेहनत के बदले में ढेर सारे पैसे मिल पाए। हम लोगों के लिए भले ही यह ख्वाहिश अभी पूरी ना हो पाई हो पर चीन (China) की एक महिला सिर्फ बिस्तर पर लेटे लेटे करोड़ों की कमाई कर चुकी हैं। गु जिक्सी (Gu Jixi) नाम की इस चीनी इन्फ्लुएंसर (Chinese Influencers) ने दावा किया है कि उसने बिस्तर पर लेटकर सिर्फ एक दिन में 3.03 लाख युआन यानी लगभग 35 लाख रुपये की कमाई की है।

एक रिपोर्ट की मुताबिक इस इन्फ्लूएंसर ने 8 से 16 फरवरी के बीच अपनी डॉयिन शॉप के जरिए एक प्लेटफॉर्म पर कुल 1.039 करोड़ युआन लगभग 12 करोड़ रुपये कमाए। हैरानी को बात यह है कि इन्फ्लूएंसर ने इसे कड़ी मेहनत से कमाया हुआ पैसा बताया है। उनका कहना है कि वह एक महीने में सिर्फ कुछ हजार रुपये नहीं कमाना चाहती।

जिक्सी का कहना है कि उसने यह पैसे वैध तरीके से कमाए हैं और कोई बुरा काम नहीं किया है। उसने बताया, “हमने चोरी नहीं की, हमने लूट नहीं की। हम जो भी पैसा कमाते हैं, वह कड़ी मेहनत से कमाया जाता है।” बता दें कि चीन की यह इन्फ्लूएंसर पहले भी कई बार सुर्खियां बटोर चुकी हैं। इससे पहले आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर एक बार उनका अकाउंट बैन भी किया जा चुका है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

07:12