Ghaziabad News : नींबू पर लड़ाई ने ले ली एक व्यक्ति की जान, एक शिकंजी बनी हत्या की वजह

0 736

UP News :  गाजियाबाद के हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन के पास नींबू के विवाद में एक युवक की मौत हो गई . दरअसल, यह विवाद शिकंजी से शुरू हुआ था और फिर एक . जिसमें कुछ लोग शिकंजी पीने आएऔर उसमे खराब नींबू डालने को ले कर उसे पीने से मना करके जाने लगे. इसपर शिकंजी वाले ने महंगे नींबू का हवाला दे कर पैसे मांगे, बस इसी बात पर विवाद शुरू हो गया. जो देखते ही देखते इतना बड़ा हो गया कि इसमें शिकंजी वाले की अस्पताल में मौत हो गई. इसके बाद शिकंजी बेचने वाले की पत्नी ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

दरअसल, यह पूरी घटना गाजियाबाद के हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन की बताई जा रही है . जहां गौरव कश्यप नाम का एक युवक शिकंजी की दुकान है । रोजाना की ही तरह वो शिकंजी बेच रहा था कि एक ई-रिक्शा चालक जिसका नाम बॉबी कहा जा रहा है , वह रिक्शा ले कर शिकंजी पीने गया तो , जहां उसके रिक्शा में बैठे दोनों सवारियों ने भी शिकंजी पी , लेकिन शिकंजी में खराब नींबू का इस्तेमाल का प्रयोग किया गया । . जिसपर तीनों ने उसे पीने से इनकार साफ मना कर दिया है । और फिर जब गौरव ने पैसे मांगे तो उन्होंने पैसे देने से भी मना कर दिया. इसपर महंगे नींबू का हवाला देते हुए शिकंजी वाले ने रिक्शा चालक बॉबी से पैसे मांगे. बस इसी बात पर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया.

वहीं इस मामले में सीओ आलोक दुबे ने बताया कि आरोपी रिक्शा चालक बॉबी को गिरफ्तारी हुई है । यह मामला शिकंजी वाले की पत्नी ज्योति की तहरीर पर दर्ज की है । जिसमें उसने बताया था कि आरोपी ने उसके पति से शिकंजी ली , उसके साथ दो और लोग थे. शिकंजी के पैसे मांगने पर उन्होंने उसके पति पर हमला किया । जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और इलाज के दौरान उसकी जान चली गई ।

देखे Noida Updates :   

ये भी पढ़े – Girl Child Rape : तड़पती बच्ची को मरता देख भी नही कर पाए माता-पिता मदद , अस्पताल में घुस गये आरोपी

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.