AAMIR KHAN : बॉलीवुड पर सालों से तीन खान का दबदबा हैं । आमिर खान अपना काम इतने अच्छे तरीके से करते हैं कि उन्हें लोग मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जानते है । आमरि खान का आज जन्मदिन है. उनकी पैदाइश 14 मार्च 1965 को हुई थी. आमिर खान ने बॉलीवुड में 35 साल दिए हैं.
AAMIR KHAN ने फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से बॉलीवुड में कदम रखा । इसके बाद उन्होंने कभी पीछे नही मुड़े । उन्होंने बालीवुड में “‘लगान’, ‘गुलाम’, ‘सरफरोश’ ‘गजनी’, ‘पीके’ और ‘राजा हिंदुस्तानी'” जैसी बेहतरीन फिल्में आमिर कि ही देन है । भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए आमिर खान को 2003 में पद्म श्री और 2010 में पद्मा भूषण से नवाजा गया ।
Also Read:- Paytm :बैंक हुआ बंद, हुआ करोडो का नुकसान …जानिए पूरी खबर
आमिर ने सिर्फ ACTING ही नही कि बल्कि उन्होने समाज का नागरिक होने के नाते भी कई काम किये है जैसे बेटियो को सम्मान , महिलाओ के मुद्दे उठाना , और हिंसा के खिलाफ अवाज उठाना । ऐसे कलाकार पर सिर्फ बॉलीवुड ही नही पूरा देश गर्व करता है ।
रिर्पोट – शिवी अग्रवाल