Rasheed Naseem Shine city : देश के सारे नामी ठग छोड़ पीछे, ये शक्स ने की सबसे बड़ी धोखाधड़ी

0 761

Rasheed Naseem Shine city : आपने नीरव मोदी के विजय माल्या और मेहुल चौकसी के कारनामे तो सुने होंगे ।आपको हर्षद मेहता तो याद होगें , लेकिन इससे बड़े धोकेबाज के बारे में जानकर आप दंग रह जाऐगे । . जिसने बिना एक इंच जमीन खरीदे लोगों को जमीनें बके सौदे कर डाले । पूरे 60 हजार करोड़ रुपए चट कर गया और जब लोगों ने मांगा अपना पैसा, तो हो गया वो दुबई जा दुपका ।

चर्चित साइन सिटी मामले में अभिषेक सिंह की गिरफ्तारी हुई । ईओडब्लू ने शाइन सिटी मामले में अभिषेक सिंह को किया गिरफ्तार किया गया है । अभिषेक सिंह साइंस सिटी में काम करता था लखनऊ के गोमतीनगर कोतवाली में 300 से ज्यादा साइन सिटी पर मुकदमे दर्ज है । राशिद नसीर साइंस सिटी कंपनी के मालिक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है । ईओडब्लू सरगर्मी से राशिद नासिर की तलाश में जु़ट गई है

ये भी पढ़े – Prashant Kishor Declinesto Join Congress : प्रियंका को कांग्रेस अध्यक्ष बनाना चाहते थे प्रशांत किशोर , इसलिए नहीं हुए पार्टी में शामिल

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.