Panchayat 2 Trailer:अभिषेक की बढ़ी परेशानी, मुखिया जी ने लिए पंगे,’पंचायत’ 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज़, जानिए कब,आएगी सीरीज..

0 563

Panchayat 2 Trailer:फैंस के 2 साल के लम्बे इंतज़ार के बाद आखिरकार अमेजन प्राइम वीडियो जल्द लेकर आ रहा है ‘पंचायत 2 (Panchayat 2)’। कल यानि की 9 मई को ‘पंचायत 2 (Panchayat 2) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस वेब सीरीज के पहले सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ट्रेलर में इस सीरीज के दूसरे पार्ट की रिलीज़ डेट की घोषणा कर दी गयी है। आपको बता दें की आपके पसंदीदा सीरीज का दूसरा पार्ट 20 मई को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होगा। बात करें अगर ‘पंचायत 2’ के ट्रेलर की तो ट्रेलर ने दर्शकों काफी एक्ससिटेड कर दिया। ट्रेलर से साफ होता है कि यह सीजन, पहले सीजन की तरह काफी मज़ेदार होने वाला है।

आपको बता दें की यह कॉमेडी ड्रामा सीरीज दीपक कुमार मिश्रा (Deepak Kumar Mishra) के निर्देश में बनी है। दूसरे भाग में एक बार फिर जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar), रघुवीर यादव (Raghubir Yadav) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) जैसे शानदार कलाकार अपने पुराणी अंदाज़ में नज़र आएंगे।

बात करें अगर सीरीज के ट्रेलर की तो इस ट्रेलर की शुरुआत पंचायत ऑफिस से होती है। जहां CCTV कैमरा लगाए जा रहे हैं जिसके साथ एक बार फिर इंजीनियर अभिषेक (जितेंद्र कुमार) की फनी लेकिन कठिन यात्रा एक बार फिर शुरू होने वाली है। अगर ट्रेलर देखकर ही हंस हंसकर पेट में दर्द हो रहा है, तो जरा सोचिए पूरा सीरीज देखने में कितना मज़ा आएगा। यह एक ऐसी वेब सीरीज है, जिसे आप अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं। पंचायत के सीजन 1 के ख़त्म होते ही फैंस को इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इज़्तेज़ार था, जो अब खत्म होने वाली है।

पंचायत का पहला सीजन कोरोना लॉकडाउन के समय रिलीज़ हुआ था, जिस कारण काफी ज्यादा लोगों ने देखा। पहले सीजन में प्रधान, विकास, प्रह्लाद और मंजू देवी के बीच अभिषेक के साथ की इक्वेशन को गहराई से दिखती है। अभिषेक फुलेरा के जीवन में अच्छी तरह से बस जातें है।

Also Watch:-How to overcome anxiety ???? | Mental Health | Anxiety | Depression

Also Read:-Double Decker Train:डबल डेकर लखनऊ से आनंदविहार ट्रेन 10 मई मंगलवार से फिर से चलेगी , लोगो को होगी सुविधा

रिपोर्ट: अमृतरश्मि

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.