कुशीनगर में हादसा: करंट से मामा-भांजा समेत तीन की मौत, जानवर की रखवाली के लिए खेत में दौड़ाई थी बिजली
लक्ष्मीगंज: सब्जी की खेत का जानवरों से बचाव के लिए गैर कानूनी ढंग से लगाए गए तार और उसमें प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट से मामा-भांजा समेत तीन युवकों की एक साथ मृत्यु हो गई। रामकोला थाने के सपहा महतो में मंगलवार की सुबह 11 बजे घटना के प्रकाश में आने के बाद सनसनी फैल गई।
घटना के बाद फरार चल रहे खेत स्वामी लहरी कुशवाहा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज पुलिस उसकी तलाश कर रही है। डीएम, एसपी, एडीएम व एएसपी गांव पहुंचे। स्वजन का हाल जाना तो ग्रामीणों का बयान दर्ज किया गया।
कप्तानगंज थाने के कोटवा के रहने वाले सन्नी उर्फ राहुल (20 वर्ष) दिल्ली में कार्य करते थे। सोमवार की सुबह घर आए तो शाम को मामा अमरजीत (30 वर्ष) के घर मिलने पहुंचे। स्वजन के अनुसार रात लगभग दस बजे दोनों एक साथ भोजन किए। भोजन के बाद सन्नी मामा के बगलगीर अपने पुराने मित्र राकेश कुशवाहा (20 वर्ष) के साथ टहलने निकले।