निकाय चुनाव में BJP से बगावत करने वालों पर जल्द होगी कार्रवाई, जिलाध्यक्षों से मांगी गई रिपोर्ट

0 182

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को एक बड़ी जीत हासिल हुई। लेकिन चुनाव से पहले कुछ नेताओं ने वोट न मिलने से नाराज होकर पार्टी में बगावत शुरु कर दी थी। जीत हासिल करने के बाद अब भाजपा इनके खिलाफ एक्शन लेने की बात कर रही है। इसके लिए बीजेपी ने सभी जिला अध्यक्षों से रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट मिलने के बाद बगावत करने वाले सभी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

बता दें कि, निकाय चुनाव से पहले कुछ बीजेपी नेता पार्टी से नाराज हो गए थे, क्योंकि उन्हें पार्टी से चुनाव के लिए टिकट नहीं मिला था। इसी नाराजगी के चलते उन्होंने पार्टी से बगावत शुरू कर दी। जिसके चलते उन्होंने विरोधी दलों का भी समर्थन करना शुरू कर दिया था। जिससे बीजेपी को कई गढ़ों में भी हार का सामना करना पड़ा। बीजेपी अब ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है। इसके बीजेपी ने निकाय चुनाव को लेकर सभी 98 जिलाध्यक्षों से चुनाव की रिपोर्ट मांगी है। इस रिपोर्ट में जिला अध्यक्षों से पूछा गया है कि निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों की जीत के प्रमुख आधार क्या था और अगर किसी प्रत्याशी की हार हुई है तो उसकी वजह क्या थी। निकाय चुनाव के नतीजों को लेकर जिला अध्यक्ष जो रिपोर्ट बनाकर भेजेंगे उसका आकलन करने के बाद आगे शीर्ष नेतृत्व कार्रवाई करेगा।

निकाय चुनावों में भाजपा ने 17 नगर निगम में महापौर 89 नगर पालिका परिषद और 191 नगर पंचायत में अध्यक्ष पद का चुनाव जीता है। साथ ही 813 पार्षद, नगर पालिकाओं में 1360 और नगर पंचायत में 1403 सभासद बीजेपी के टिकट पर जीत कर आये हैं। जिन भी सीटों पर सांसद, विधायक या पार्टी पदाधिकारियों के भीतरघात से पार्टी को नुकसान हुआ है इस रिपोर्ट में उसका भी आकलन किया जाएगा। जिसके बाद बगावत करने वाले नेताओं के खिलाफ नोटिस भेज कर उन्हें निलंबित करने या निष्कासित करने की कार्रवाई की जा सकती है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.