अडानी टोटल गैस लिमिटेड ने भी घटाए CNG-PNG के दाम, जानें मुंबई में इसकी नई दरें

0 107

नई दिल्ली/मुंबई. अब बढ़ती महंगाई से केंद्र की मोदी सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है। जी हां, प्राकृतिक गैस की प्राइसिंग के फार्मूला में बदलाव से CNG और PNG की कीमतों में 10% तक कमी आने की उम्मीद है। इसी क्रम में अब अडानी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) ने CNG की कीमत को 8।13 रुपए/किलोग्राम और PNG की कीमत को 5।06 रुपए/घन सेंटीमीटर तक घटा दिया है।

मामले पर ANI की खबर के मुताबिक नई कीमतें आज यानी 8 अप्रैल को रात 12 बजे से लागू हो गई हैं। बता दें कि, अडानी टोटल गैस कंपनी अभी मुख्य तौर पर अहमदाबाद, वडोदरा, फरीदाबाद और खुर्दा में काम करती है। इसलिए इन सभी शहरों में CNG-PNG के दाम घटने जा रहे हैं। पता हो कि केंद्र सरकार ने डॉमेस्टिक गैस प्राइसिंग गाइडलाइंस में एक बड़ा बदलाव कर दिया है। इसके बाद अब केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बीते गुरुवार को एक सीलिंग प्राइस लगाया है, जो CNG और PNG की कीमत को 10% तक कमी ला सकती है।

दरअसल यह कदम उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत दे सकता है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में अचानक उछाल के बाद पिछले कुछ महीनों में CNG और PNG की कीमतों में 80% का बढ़ोतरी देखने को मिली। इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में CNG और PNG की सप्लाई करने वाली कंपनी महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने CNG की कीमत 8 रुपये/किलोग्राम कम कर दी है। जबकि PNG की कीमत में 5 रुपये/यूनिट घटाई गई है।

अब मुंबई में CNG 79 रुपये/किलो और PNG 49 रुपये/यूनिट के दाम पर मिलने लगेगी। नई कीमतें शुक्रवार रात 12 बजे से ही लागू हो गई हैं। गौरतलब है कि, MGL सार्वजनिक क्षेत्र की गेल इंडिया की ही एक सब्सिडियरी कंपनी है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.