काशी विश्वनाथ मंदिर के वाराणसी में बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री पहुंचे, तैयारियों को लेकर प्रशासन अलर्ट
वाराणसी : सावन के महीने में भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर के साथ-साथ जनपद के अलग-अलग शिव मंदिरों पर बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री पहुंचते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से कांवरियों के लिए सभी तैयारियों को दुरुस्त किया जा रहा है।
इस बार काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए काशीवासियों के लिए खास इंतजाम किए जाएंगे। परिसर में प्रवेश के लिए लग प्रवेश द्वार बनाया गया है। इससे स्थानीय श्रद्धालुओं को दिक्कत नहीं आएगी। सुरक्षा मानकों की छानबीन के बाद किसी भी काशीवासी को इस द्वार से प्रवेश मिल जाएगा। इसकी तैयारियां मंदिर प्रशासन ने शुरू कर दी थीं। अभी मंदिर परिसर में गंगा द्वार, ढुंढिराज, गेट नंबर चार और सरस्वती फाटक द्वार से प्रवेश दिया जाता है। बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री काशी के साथ-साथ दूसरे शहरों से भी पहुंचते हैं। ऐसे में इस बार भी उनके व्यवस्था और सुरक्षा की जिम्मेदारी वाराणसी प्रशासन के कंधों पर हैं।