उत्तर प्रदेश :- बुलंदशहर जिले के खुर्जा तहसील में होली के त्यौहार के मद्देनजर मिलावटी मिठाइयों पर अंकुश लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी, बुलंदशहर की सबसे बड़ी डेरी प्लांट कामधेनु सहित कई डेरी प्लांट और मिठाई बनाने के गोदामों पर छापा मारकर आधा दर्जन से ज्यादा मिठाइयों व मावे के सैंपल लिए गए सभी सैंपल को जिला प्रयोगशाला में मिलावटी तत्वों की जांच के लिए भेजा गया यह छापेमारी अचानक की गई ताकि मिलावटखोरों को सतर्क होने का मौका ना मिले वि नेशन के पास मौजूद यह एक्सक्लुसिव वीडियो में आप देख सकते हैं के किस तरह से सैंपल की मौके पर ही जांच की जा रही है कुछ नमूनों की मौके पर ही जांच कर ली गई मिलावट का शक होने पर उसे प्रयोगशाला में भेजकर विस्तृत जांच करवाई जाएगी होली के त्यौहार में हर घर में मिठाइयां दुकानों से खरीद कर ले जाई जाती है प्रशासन के इस कदम से मिलावटखोरों और नकली मिठाई बनाने वालों पर लगाम लगेगा
Also Read :-Happy Birthday Saina Nehwal : भारतीय शटलर साइना को सब पर गर्व
रिपोर्ट – संतोष पांडे