भूकंप के झटकों से हिला अफगानिस्तान, क्या पिछले साल की तरह फिर मचेगी तबाही? मचा हड़कंप

0 117

अफगानिस्तान: तुर्की और सीरिया में आए भूकंप की वजह से करीब 35 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और भूकंप की विनाशकारी तस्वीरों ने दुनिया को दहला कर रख दिया है, वहीं अब अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटते महसूस किए गये हैं। अफगानिस्तान में पिछले साल आए भूकंप ने बड़ी तबाही मचाई थी, लिहाजा इस बार धरती हिलने के बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया है और लोग बुरी तरह से डरे हुए हैं।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, अफगानिस्तान में दक्षिण-पूर्व में स्थिति फैजाबाद शहर से करीब 135 किलोमीटर दूर भूकंर के झटते महसूस किए गये हैं, जिसकी तीव्रता 4.3 थी। एनसीएस ने ट्वीट करते हुए कहा है, कि “भूकंप की तीव्रता 4.3 थी और पिछले एक महीने में आया ये भूकंप का दूसरा बड़ा झटका है”। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, इससे पहले 22 जनवरी को 4.2 तीव्रता का भूकंप अफगानिस्तान के फैजाबाद से 79 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में रविवार सुबह 9:04 बजे IST आया था। आपको बता दें, कि अफगानिस्तान में पिछले साल आए भूकंप में एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। आर्थिक बदहाली से जूझते अफगानिस्तान में तालिबान शासक भूकंप पीड़ितों की मदद करने में पूरी तरह से नाकाम रहा था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.