तिरुपति में भगदड़ से हुई 6 मौतों के बाद आज से 10 दिवसीय वैकुंठ द्वार दर्शनम शुरू, उमड़े लाखों श्रद्धालु
तिरुपति : आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले के तिरुमला की पहाड़ियों पर स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर, जिसे तिरुमला-तिरुपति देवस्थानम (TTD) भी कहते हैं, में बीते बुधवार रात भगदड़ मचने से छह श्रद्धालुओं की मौत होने के बाद आज से यहां 10 दिवसीय वैकुंठ द्वार दर्शनम शुरु हुआ है। जानकारी दें कि, तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में बुधवार रात भगदड़ मचने से कम से कम छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। यह भगदड़ उस समय मची जब ‘वैकुंठ द्वार दर्शनम’ के लिए सैकड़ों श्रद्धालु टिकट पाने की कोशिश कर रहे थे। यह घटना शहर में MJM स्कूल के पास बैरागी पट्टेदा में हुई थी।
इस बाबत पुलिस ने बताया था कि FIR भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 194 के तहत दर्ज की गई है, जो अप्राकृतिक मौतों से संबंधित है। पुलिस के अनुसार, शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जब एक बीमार व्यक्ति को बाहर निकालने के लिए गेट खोले गए तो भीड़ ने आगे बढ़ने की कोशिश की जिसके कारण भगदड़ मच गई। वहीं एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि मजिस्ट्रेटी शक्तियां प्राप्त राजस्व अधिकारियों को उनके कर्तव्य के तहत विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया था और उनकी शिकायतों के आधार पर FIR दर्ज की गईं हैं। जानकारी दें कि, भीड़ से एक बीमार महिला को बाहर निकालने के लिए एक DSP (पुलिस उपाधीक्षक) द्वारा गेट खोले जाने की रिपोर्ट पर अधिकारी ने कहा था कि ,उन्हें ऐसा अत्यंत सावधानी से और प्रक्रिया के अनुसार करना चाहिए था।
जानें क्या है बैकुंठ एकादशी
जानकारी दें कि, सनातन धर्म में पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन देश में बैकुंठ एकादशी मनाई जाती है। इस बाबत मान्यता है कि इस बैकुंठ एकादशी का व्रत करने से स्वर्ग की प्राप्ति होती है और बैकुंठ धाम की प्राप्ती हो सकती है। वहीं इस खास दिन लोग भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए उनकी आराधना और विशेष पूजन भी करते हैं। वहीं इस खास मौके पर दक्षिण भारत के लोग इस दिन भगवान विष्णु, जिन्हें तिरुपति मंदिर स्थित भागवान वेंकटेश्वर के रूप में भी जाना जाता है, उनका विशेष दर्शन करते हैं। इस मौके पर तिरुपति मंदिर में देशभर से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़ते हैं। ऐसे में आज भी तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भीड़ होने की संभावना है।