अडानी के बाद अंबानी! ओडिशा हादसे के पीड़ितों को व्हीलचेयर, कृत्रिम अंग समेत मुफ्त इलाज देगा रिलायंस, रोजगार का भी ऐलान

0 117

भुवनेश्वर: ओडिशा के बालासोर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे के पीड़ितों की सहायता के लिए अडानी ग्रुप के बाद अब ‘रिलायंस फाउंडेशन’ ने भी हाथ बढ़ाया है। दरअसल, ‘रिलायंस फाउंडेशन’ ने हादसे के शिकार लोगों और उनके परिवार वालों की मदद के लिए 10 बड़ी घोषणा की हैं। इसमें, मुफ्त उपचार से लेकर, व्हीलचेयर, कृत्रिम अंग और परिवार के जीवन यापन के लिए पशुधन देने समेत कई प्रकार के ऐलान किए हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने सोमवार (5 जून) को ट्रेन हादसों के पीड़ितों के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है। इसके साथ ही कहा है कि रिलायंस की टीम पीड़ितों की मदद के लिए 24 घंटे उपलब्ध है और मदद प्रदान कर रही है। नीता अंबानी ने एक बयान में कहा है कि, ‘मैं बेहद दुःखी मन से रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करती हूँ। जैसे ही हमें हादसे के संबंध में पता चला, वैसे ही हमारी विशेष आपदा प्रबंधन टीम को राहत और बचाव के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है। हमारी टीम घायलों की 24 घंटे मदद कर रही है।’

रिलायंस फाउंडेशन ने Jio-BP नेटवर्क (रिलायंस पेट्रोल पंप) के जरिए आपदा से निपटने में तैनात एंबुलेंस के लिए निःशुल्क ईंधन देने की घोषणा की है। इसके साथ ही, रिलायंस स्टोर्स के जरिए प्रभावित परिवारों को अगले 6 माह के लिए आटा, चीनी, दाल, चावल, नमक और खाना पकाने के तेल समेत फ्री राशन देने की भी घोषणा की गई है। इसके साथ ही, रिलायंस फाउंडेशन घायलों के लिए मुफ्त दवा और मुफ्त उपचार मुहैया कराने की बात कही है। इतना ही नहीं, रिलायंस फाउंडेशन मृतकों के परिजनों में से एक सदस्य को आवश्यकतानुसार Jio और Reliance Retail के जरिए रोजगार भी प्रदान करेगा। साथ ही, घायलों को व्हीलचेयर व कृत्रिम अंग देकर विकलांगों को मदद और उनका स्किल डेवलपमेंट कर उन्हें रोजगार के नए अवसर प्रदान करने की भी घोषणा की है।

इसके साथ ही, रिलायंस फाउंडेशन ने परिवार के एकलौते कमाने वाले व्यक्ति की मौत के बाद पीड़ित महिलाओं को माइक्रोफाइनेंस तथा अन्य प्रशिक्षण देने का ऐलान किया है। वहीं, हादसे से प्रभावित ग्रामीण परिवारों की आजीविका के लिए गाय, भैंस, बकरी, मुर्गी जैसे पशुधन देने की भी घोषणा की है। इसके साथ ही, पीड़ित परिवार के सदस्य को रोजगार प्राप्त करने के लिए 1 साल के लिए मुफ्त इंटरनेट व कॉलिंग की सुविधा देने का भी वादा किया है।

अडानी ने उठाया शिक्षा का जिम्मा:-

कारोबारी गौतम अडानी ने रविवार (4 जून) को ट्वीट कर कहा कि ‘उड़ीसा की रेल दुर्घटना से हम सभी बेहद व्यथित हैं। हमने फैसला लिया है कि जिन मासूमों ने इस हादसे में अपने अभिभावकों को खोया है उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडाणी समूह उठाएगा। पीड़ितों एवं उनके परिजनों को संबल और बच्चों को बेहतर कल मिले यह हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है।’

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.