4 साल के मासूम की हत्या कर मुंह में भर दिया भूसा, घर में 3 दिनों तक रखी रही लाश, ऐसे खुला राज

0 238

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हरदोई में तीन दिन पहले मिले मासूम की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है. पुलिस ने हत्या के इल्जाम में मृतक के ताई को अरेस्ट कर लिया है. ताई ने बच्चों के विवाद में मासूम की हत्या कर दी थी. दरअसल, माधौगंज थाना क्षेत्र में 14 अक्टूबर की शाम को घर के बाहर खेलते हुए चार वर्षीय कृष्णा गायब हो गया था. इसके बाद 18 अक्टूबर को घर के पीछे कृष्णा शव बरामद हुआ था. पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने बताया कि कंचे खेलने को लेकर मृतक कृष्णा के चाचा कौशल और आरोपी महिला के पुत्र सचिन में झगड़ा हो गया था.

इस विवाद में कौशल ने सचिन का हाथ मरोड़ दिया. सचिन ने अपनी मां रामवती को इस बारे में बताया और उसकी मां ने कौशल के परिवार को सबक सिखाने की ठान ली. फिर रामवती को कौशल का 4 साल का भतीजा कृष्णा चबूतरे पर खेलते दिखा. रामवती ने उसे अपने घर बुलाया और अपने घर के पिछले हिस्से में ले गई, जहां पर भूसा पड़ा हुआ था. वहां आरोपी ताई ने मासूम को जोर से धक्का मारा. इससे उसके सिर दीवार से टकरा गया और उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई. बच्चे की हत्या करने के बाद ताई ने मृतक कृष्णा के मुंह में भूसा ठूंस दिया और बोरी में डालकर दूसरे कमरे में रख दिया. इस पूरे घटना के संबंध में आरोपी महिला ने घर में किसी को नहीं बताया. जब पुलिस ने मासूम की हत्या में डॉग स्क्वॉड के साथ छानबीन शुरू की तो, आरोपी रामवती घबरा गई और पकड़े जाने के डर से मासूम के शव को पास झाड़ियों में छिपा दिया और प्लास्टिक की बोरी को अपने घर में छिपा दिया.

मामले में हरदोई के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने जानकारी दी है कि, ’14 अक्टूबर को थाना माधवगंज में मासूम के लापता होने की सूचना प्राप्त हुई थी. कई टीमें बनाकर खोजबीन की गई. फिर 18 अक्टूबर को सुबह गांव की झाड़ी में बच्चे का शव बरामद हुआ. पुलिस जांच के दौरान प्लास्टिक की बोरी को बरामद किया और निशानदेही पर आरोपी रामवती को अरेस्ट कर लिया गया. पुलिस की कड़ी पूछताछ में वह टूट गई और अपना जुर्म कबूल कर लिया.’

पुलिस ने बताया है कि, ‘रामवती ने स्वीकार की है कि एक पुराने विवाद को लेकर उसने यह क़त्ल किया है. वह पुलिस की कार्रवाई से डरकर लाश को झाड़ियों में छुपा दिया था. जिस प्लास्टिक की बोरी में शव छुपाई थी, वह उसके घर से बरामद हुआ है. फिलहाल आरोपी रामवती को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.’

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.