75 करोड़ की नौकरी छोड़,जैन धर्म की दीक्षा ले बने सन्यासी ये महानायक

0 2,104

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी के राइट हैंड और रिलायंस इंडस्ट्रीज के वाइस प्रेसिडेंट श्री प्रकाश भाई शाह ने मुंबई में जैन धर्म की दीक्षा ले सन्यासी बनने चले है । इस महानायक ने यह कदम उठा कर एक बार फिर साबित कर दिया कि पैसा मायने नहीं रखता है । ज्ञात हो कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के वाइस प्रेसिडेंट के रूप में उनकी सैलरी 75 करोड़ रुपए सालाना थी ।

जिस देश में भारत की संस्कृति को बार बार घायल करने वाले लोग लगे हुए है । उसी देश में ऐसे महानायक जैसे लोग भी है । यह सोचकर मन श्रद्धा से भरकर खुश हो जाता है ।

Also Watch:- Is e-Scooter is Safe? : Electric Scooter on Fire | Why e-Scooters are Catching Fire in India?

Also Read:-Koffee with Karan:नहीं लौटेगा, करण जौहर ने इमोशनल नोट के साथ किया ऐलान

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल .

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.