जिम्बाब्वे से हारने के बाद पूर्व पाक खिलाड़ियों ने लगाई बाबर आजम की क्लास, कहा- ‘वह टीम के लिए कुर्बानी नहीं दे सकता’
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में गुरुवार को पाकिस्तान और जिम्बाब्वे (Pakistan vs Zimbabwe) के बीच मैच खेला गया। यह मैच जिम्बाब्वे ने 1 रन से जीतकर पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है। जिम्बाब्वे से मिली हार के बाद पाकिस्तान के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने बाबर आजम की टीम को जमकर खरी खोटी सुनाई है। अब पाकिस्तान टीम के दो पूर्व कप्तानों वकार यूनुस (Waqar Younis) और वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की क्लास लगाई है। दोनों खिलाड़ियों का मानना है कि बाबर ओपनिंग करने पर अड़े हुए हैं जिसके चलते टीम प्रयोग नहीं कर पा रही है।
वकार यूनुस (Waqar Younis) ने कहा, ‘टी20 में बल्लेबाजी करने के लिए सबसे आसान जगह ओपनिंग है। आपने पिछले दो वर्षों में किसी और को यहां नहीं खेलने दिया। मैं मिस्बाह उल हक से पहले भी इस बारे में चर्चा कर चुका हूं कि क्यों न आप कुछ नया करने की कोशिश करें? आपने गेंदबाजी में एक्सपेरिमेंट किए हैं, बल्लेबाजी में हमने मध्यक्रम के साथ काफी प्रयोग किए हैं। लेकिन सलामी बल्लेबाज वही रहे और उन्होंने एक साथ 14-15 ओवर बल्लेबाजी की।’
वकार यूनुस (Waqar Younis) ने आगे बताया, ‘कभी-कभी एक कप्तान और लीडर के रूप में आप अपना स्थान छोड़ देते हैं। उदाहरण के लिए आप हैदर अली से ओपन करवा सकते हैं जो मिडिल ऑर्डर में फ्लॉप रहे हैं। हमने कभी कोशिश नहीं की, इसलिए हम संघर्ष कर रहे हैं। हम उनके रन बनाने के तरीके के कारण भी हारते हैं। नंबर-1 और नंबर-2 बनना कोई बड़ी बात नहीं है, महत्वपूर्ण बात उन रनों को बनाकर टीम के लिए जीत हासिल करना है।’
वसीम अकरम (Wasim Akram) ने आगे कहा, ‘ये सभी चीजें ऊपर से शुरू होती हैं और सबसे ऊपर आपका कप्तान है। अगर आपका कप्तान अपने लिए खेलता है तो यह सही नहीं है। यदि आपका कप्तान रन बनाता है और अन्य बल्लेबाजों को अपने पॉजिशन पर खेलने देता है, तब यह साबित होता है कि टीम का कप्तान आपके लिए खुद को कुर्बानी करने के लिए तैयार है। बाबर को ये चीजें सीखनी होंगी।’
वसीम अकरम (Wasim Akram) कहते हैं, ‘मैं कराची किंग्स में बाबर के साथ इस तरह से रहा हूं। टीम खराब दौर से गुजर रही थी। ऐसे में मैंने उनसे एक या दो बार अनुरोध किया कि कृपया नंबर-3 पर आएं, हम कुछ अलग करने की कोशिश करेंगे। टीम में मार्टिन गुप्टिल के रूप में सलामी बल्लेबाज मौजूद थे। लेकिन बाबर ने कहा कि वह नीचे नहीं खेलेंगे, आप शारजील को 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए कहें। शरजील भी एक विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज है। यदि छोटी-छोटी बातों पर कोई कप्तान अमल करे तो टीम को भी फायदा होगा।’