ओम राउत के बाद अब विवेक अग्निहोत्री ले रहे हैं RISK, महाभारत पर बनाएंगे फिल्म

0 113

मुंबईः विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से सिनेमाघरों में बवाल मचाया था. उनकी फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार भी मिला और तारीफें भी. इस फिल्म के बाद से विवेक अग्निहोत्री लगातार सुर्खियों में हैं. अब फिल्म निर्माता और निर्देशक एक और फिल्म के साथ दर्शकों के बीच दस्तक देने को तैयार हैं. पिछले दिनों ही उनकी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ का टीजर जारी हुआ है, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन, एक बात तो है कि विवेक अग्निहोत्री यहीं नहीं रुकने वाले. उन्होंने अब अपनी एक और फिल्म का ऐलान कर दिया है. खास बात तो ये है कि विवेक अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म ‘महाभारत’ पर होगी.

विवेक अग्निहोत्री ने खुद ये बात कही है कि वह महाभारत पर फिल्म बनाएंगे. हालांकि, उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि ये फिल्म बाकी लोगों की महाभारत से पूरी तरह अलग होगी. टाइम्स नाउ से बातचीत में विवेक अग्निहोत्री ने अपनी अपकमिंग फिल्मों के बारे में खुलकर चर्चा की. उन्होंने बताया कि पहले उनका महाभारत पर फिल्म बनाने का कोई प्लान नहीं था, लेकिन अब वह इस पर विचार कर रहे हैं.

विवेक अग्निहोत्री ने कहा- ‘मुझे नहीं पता कि लोग ऐसा क्यों कह रहे थे कि मैं महाभारत पर कोई फिल्म बनाने वाला हूं. लेकिन, अब मैंने सोचा कि क्यों ना इस पर फिल्म बना ही ली जाए. मैंने अपनी पूरी जिंदगी इन महाकाव्यों को पढ़ने, इन पर रिसर्च करने में लगा दी है. लेकिन, मैं इसे एक पौराणिक कथा की ही तरह बनाऊंगा. मुझे अगर ये बनानी ही है तो एक इतिहास की तरह बनाऊंगा. बाकी लोग महाकाव्यों पर फिल्म बॉक्स ऑफिस के लिए बनाते हैं. दूसरे लोग अर्जुन, भीम और बाकी किरदारों को उजागर करने की कोशिश करते हैं, लेकिन मेरे लिए महाभारत धर्म बनाम अधर्म की कहानी है.’

बता दें, विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म की बात करें तो इसमें नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी लीड रोल में हैं. फिल्म 28 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. द कश्मीर फाइल्स के बाद से ही दर्शक विवेक अग्निहोत्री की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म होने वाला है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.