एक साल बाद पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, इन शहरों में आज से बढ़ गए रेट, फटाफट चेक करें अपने शहर के रेट

0 117

नई दिल्ली। तेल कंपन‍ियों की तरफ से प‍िछले साल 22 मई 2023 को पेट्रोल-डीजल के बढ़ते रेट से लोगों को बड़ी राहत दी गई थी. उस समय सरकार की तरफ से तेल पर एक्‍साइज ड्यूटी घटाने के बाद पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 5 रुपये प्रत‍ि लीटर तक रेट कम हो गया था. इससे पहले पेट्रोल का रेट चढ़कर 100 रुपये के पार पहुंच गया था.

तेल कंपन‍ियों की तरफ से 29 मई को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी क‍िये गए. चार महानगरों में आज भी पेट्रोल-डीजल के रेट में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया. लेक‍िन कुछ शहरों में इसकी कीमत में बदलाव हुआ है. ऑयल मार्केट‍िंग कंपन‍ियों ने 29 मई को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी क‍िये हैं. द‍िल्‍ली, मुंबई, चेन्‍नई और कोलकाता में तेल के रेट में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया.

नोएडा, गुरुग्राम सह‍ित कुछ कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव आया है. दूसरी तरफ इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम में तेजी देखी जा रही है. ब्रेंट क्रूड चढ़कर 77 डॉलर प्रत‍ि बैरल के पार पहुंच गया. वहीं, डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड 1 प्रत‍िशत की तेजी के साथ 73.39 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया.

नोएडा में पेट्रोल 9 पैसे की तेजी के साथ 96.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल 9 पैसे बढ़कर 89.93 रुपये प्रति लीटर हो गया. गाज‍ियाबाद में पेट्रोल में 18 और डीजल में 17 पैसे की तेजी देखी गई. यहां पेट्रोल 96.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 17 पैसे बढ़कर 89.62 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. लखनऊ में पेट्रोल 96.62 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 89.81 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. जयपुर में पेट्रोल में 35 पैसे की तेजी आई और यह 108.43 रुपये प्रति लीटर के लेवल पर पहुंच गया. इसी तरह डीजल 31 पैसे की तेजी के साथ 93.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. गुरुग्राम में पेट्रोल में 2 पैसे की तेजी देखी गई.

चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल का रेट
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल का दाम 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
चेन्‍नई में पेट्रोल का रेट 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.