Ghaziabad : स्कूल बस हादसे में दो एआरटीओ और एक आरआई निलंबित ,सीएम योगी का कड़ा एक्शन

0 360

 Ghaziabad :  गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में स्कूल की बस हादसे में चौथी कक्षा के छात्र की मौत के बाद परिवहन विभाग गाजियाबाद ने जिले के सभी स्कूल बसों की सघन चेकिंग की है। इस अभियान में विभाग ने 27 स्कूल बसों का चालान किया है, जिसमें से 19 वाहनों को थानों में बंद किया गया है। मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केे संज्ञान लेने के बाद गाजियाबाद के एआरटीओ प्रशासन और एआरटीओ प्रवर्तन और पूर्व में गाजियाबाद संभागीय परिवहन विभाग में तैनात रहे आरआई पर भी गाज गिर गई है। इन तीनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, जिस स्कूल बस में यह दर्दनाक हादसा हुआ था। उसका फिटनेस सर्टिफिकेट करीब एक साल पहले ही समाप्त हो गया है । संभागीय परिवहन विभाग ने इस बस को पहले से ही ब्लैक लिस्ट किया हो चुका है । उसके बावजूद भी बस का संचालन स्कूल की तरफ से किया जा रहा था। इस मामले की गूंज लखनऊ तक जा पहुंची और मुख्यमंत्री ने भी तत्काल प्रभाव से इसका जानकारी ली । उधर संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों से भी इसकी रिपोर्ट मांगी । बहरहाल इस मामले में एआरटीओ प्रशासन विश्वजीत प्रताप सिंह और एआरटीओ प्रवर्तन सतीश कुमार के अलावा पूर्व में तैनात रहे आरआई प्रेम सिंह जो कि फिलहाल में कानपुर में तैनात हैं। इन तीनों को ही निलंबित कर दिया गया है।

ये भी पढ़े –  Lock Upp Updates:लॉकअप के अंदर आज़मा ने किया अपने प्यार का इज़हार।

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.