दो दिन के संघर्ष के बाद कॉमेडियन श्याम रंगीला ने वाराणसी से दाखिल किया नामांकन पत्र, पीएम मोदी के सामने लड़ रहे चुनाव
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी से नामांकन भरने के बाद राजस्थान के कॉमेडियन श्याम रंगीला ने भी नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। अब वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने एक प्रत्याशी हैं। नामांकन दाखिल करने के लिए श्याम रंगीला को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पहले उन्हें फार्म नहीं मिला, फिर भरने के लिए समय नहीं दिया गया। आखिर में उन्होंने नामांकन दाखिल कर ही दिया।
श्याम रंगीला ने नामांकन दाखिल करने के बाद एक्स पर लिखा-आप सभी के प्यार और सहयोग से नियमानुसार सभी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुए मैंने नामांकन दाखिल कर दिया है, मेरा इस देश के लोकतंत्र पर अभी भी पुरा भरोसा है । अब आगे के दो तीन दिन महत्वपूर्ण होंगे। आप सभी का सहयोग के लिए बहुत धन्यवाद । हमारे लोकतंत्र के पहरी सभी चुनाव अधिकारीयों के हाथ में मेरा चुनावी भविष्य है… वे सभी हमारे विश्वास को मजबूत करेंगे इस आशा सहीत, आपका, श्याम रंगीला नामांकन से पहले एक अन्य ने एक्स पर लिखा-हमारे देश में लोकतंत्र है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी वैश्विक मंचों पर खड़े होकर बड़े ही गर्व से बोलते हैं कि हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है।
फिर ये कथनी और करनी में फर्क कैसा? एक कलाकार श्याम रंगीला जो कि 10 तारीख़ से लगातार अपने नमांकन के लिए संघर्ष कर रहा है मगर अब तक उसका नमांकन क्यों नहीं हुआ? अगर देश लोकतंत्र है तो इसमें तो कोई भी चुनाव लड़ने का अधिकारी है फिर श्याम रंगीला को किस बेस पर इतना परेशान किया जा रहा है। अगर आज भी श्याम रंगीला का नामांकन नहीं होता है तो सच में इस देश के लोकतंत्र के लिए आपको चिंतित होने की ज़रूरत है।