कंगना रनौत को आगरा कोर्ट ने भेजा दूसरा नोटिस, 12 दिसंबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश

0 35

आगरा: अभिनेत्री व भाजपा सासंद कंगना रनौत अपने बड़बोलेपन की वजह से मुश्किल में फंस गई हैं। उत्तर प्रदेश के आगरा की एक विशेष अदालत ने कंगना रनौत को राष्ट्रदोह के एक मामले में अपना पक्ष रखने के लिए एक और मौका दिया है। कोर्ट ने उनको दूसरी बार नोटिस जारी किया है। कंगना, हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की सांसद हैं। आगरा की सांसद-विधायक अदालत के न्यायाधीश अनुज कुमार सिंह ने कंगना को नोटिस जारी किया है। राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने बताया कि अदालत ने कंगना रनौत के खिलाफ फिर नोटिस जारी किया है।

रमाशंकर शर्मा ने कहा कि अदालत ने माना कि कंगना को पहला नोटिस प्राप्त नहीं हुआ, इसलिए दोबारा नोटिस जारी किया गया। इस मामले में सुनवाई 12 दिसंबर के लिए सूचीबद्ध कर दी गयी है। किसानों पर अभद्र टिप्पणी करने और महात्मा गांधी के अहिंसात्मक सिद्धांत का मजाक उड़ाने के आरोप में कंगना रनौत के खिलाफ वाद दायर किया गया था।

गौरतलब है कि राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने फिल्म एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत के खिलाफ वाद दायर किया था। इस मामले में कोर्ट ने नवंबर महीने के दूसरे सप्ताह में ही राष्ट्रद्रोह के आरोप से घिरी एक्ट्रेस को नोटिस जारी करके जवाब तलब किया था, लेकिन कंगना की तरफ से कोर्ट कोई जवाब नहीं दिया गया। वहीं बाद यह जानकारी दी गई कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला। इसी को लेकर अब एक बार फिर से नोटिस जारी की गई है।

रमाशंकर शर्मा का कहना है कि एक्ट्रेस के विवादित बयान से मैं खुद आहत हूं। मैं एक किसान परिवार से हूं। मैंने पिता के साथ खेतों में काम किया है। वकालत से पूर्व करीब 30 वर्ष तक कृषि कार्य किया है। देश, किसानों के प्रति और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति पूर्ण रूप से श्रद्धा भाव व सम्मान रखता हूं। देश के किसानों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने तथा महात्मा गांधी के अहिंसात्मक सिद्धांत का अपमान करने की किसी को अनुमति नहीं है। अभिनेत्री की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं है। ये राष्ट्रद्रोह और राष्ट्र के अपमान जैसा गंभीर अपराध है। लिहाजा कंगना के खिलाफ राष्ट्रदोह और राष्ट्र अपमान का मुकदमा दर्ज कराने की मांग कर रहा हूं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.