Air India की महिला कर्मचारी साड़ी की जगह अब नई यूनिफार्म में आएंगी नजर, मनीष मल्होत्रा करेंगे डिजाइन

0 157

नई दिल्‍ली (New Delhi) । एयर इंडिया (Air India) कंपनी टाटा (tata company) के पास वापस आते ही बदलाव के दौर से गुजरी है, पिछले दिनों खबर आई थी एयर होस्टेस (Air Hostess) लेकर एयर इंडिया के सभी कर्मचारी अब नई यूनिफार्म (uniform) में नजर आएंगे. अभी तक एयर इंडिया में महिला क्रू-मेंबर्स साड़ी पहनी नजर आती हैं. लेकिन अब उनके लिए नई यूनिफार्म डिजाइन किया जा रहा है. खास बात ये है कि इसके एयर इंडिया ने मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ साझेदारी की घोषणा की है.

दरअसल, इस साल के नवंबर तक एयर इंडिया स्टाफ को नई यूनिफॉर्म मिल जाएगी. अब फ्लाइट अटेंडेंट्स साड़ी में नजर नहीं आएंगी, बल्कि उनके लिए एक नया लुक तैयार किया गया है. मनीष मल्होत्रा एयर इंडिया के 10,000 से अधिक कर्मचारियों के लिए नई यूनिफॉर्म डिजाइन करेंगे. इन कर्मचारियों में केबिन क्रू, कॉकपिट क्रू, ग्राउंड और सिक्योरिटी स्टाफ शामिल हैं.

नवंबर के बाद एयर इंडिया के सभी स्टाफ अलग लुक में नजर आने वाले हैं, ग्लोबल मार्केट में अपनी हाईटेक छवि बनाने के लिए एयर इंडिया में ये बदवाल किए जा रहे हैं. इतना ही नहीं, विस्तारा एयरलाइन की यूनिफॉर्म भी अब एयर इंडिया के कर्मचारियों जैसी ही होगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 6 दशकों के बाद एयर इंडिया की यूनिफॉर्म में बदलाव किया गया है.

मनीष मल्होत्रा से करार पर एयर इंडिया का बयान
एयर इंडिया के CEO और एमडी कैंपबेल विल्सन ने मनीष मल्होत्रा से करार पर कहा, ‘दुनिया में एयर इंडिया को आगे बढ़ाने के लिए कंपनी मनीष मल्होत्रा के साथ समझौता करके बेहद खुश है. हम अपने ब्रांड, हमारी विरासत और हमारी संस्कृति के तत्वों को एयरलाइन पर्यावरण की अनूठी आवश्यकताओं के साथ संयोजित करने के लिए मनीष और उनकी टीम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जिससे हमें उम्मीद है कि हमें एक नया और बेहतरीन लुक मिलेगा, जो बदलाव का समर्थन और प्रतिनिधित्व करेगा.’

गौरतलब है कि पिछले महीने टाटा ग्रुप (Tata Group) के अधिग्रहण के बाद रीब्रांडिंग के तहत एयर इंडिया (Air India) का नया लोगों को जारी किया गया. अब एयर इंडिया के विमानों पर नए अंदाज में इसके नाम नजर आएंगे. नया लोगो एयरलाइन के प्रतिष्ठित मस्कट महाराजा शुभंकर का आधुनिक रूप है. एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि एयर इंडिया का नया लोगो ‘द विस्ता’ असीमित संभावनाओं और प्रगति का प्रतीक है.

सभी कर्मचारियों को अपग्रेड करने पर फोकस
वहीं टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन का कहना है कि पिछले 12 महीने में हमने एक मजबूत टीम तैयार की है. हम एयरलाइन के सभी कर्मचारियों को अपग्रेड करने पर फोकस कर रहे हैं. हम लगातार अपने विमानों को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं, ताकि ग्लोबल स्टैंडर्ड के हिसाब से उन्हें तैयार किया जा सके.

इस बीच टाटा ग्रुप (Tata Group) के हाथ में आते ही एयर इंडिया की एविएशन मार्केट में लगातार हिस्सेदारी बढ़ रही है. प्राइवेटाइजेशन के समय एविएशन मार्केट में Air India की हिस्सेदारी 10 फीसदी से भी कम थी, लेकिन अब यह 26 से 27 फीसदी हो गई है. इसके अलावा 2024 के जुलाई-अगस्त महीने के आसपास शुरू होने वाले वाइड बॉडी विमान की री-फिटिंग के लिए 400 मिलियन डॉलर आवंटित किए जाएंगे. जिसके बाद विश्व स्तरीय मानकों के अनुरूप इंटीरियर को भी अपग्रेड किया जाएगा. इनमें से कुछ बदलावों में नई सीटें, नया इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट सिस्टम, नए बाथरूम समेत अन्य बदलाव शामिल हैं.

इन सबके बीच एयर इंडिया के बेड़े में विमान की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस साल जून में, एयर इंडिया ने एयरबस और बोइंग से 470 विमान खरीदने के लिए खरीद एमओयू (MoU) पर साइन किए थे. इस सौदे को एविएशन इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा विमान ऑर्डर माना जा रहा है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.