सिंघम अगेन की कहानी सुन खुश हुए अजय देवगन

0 151

अजय देवगन ने नवंबर के महीने में ‘दृश्यम 2’ जैसी सुपरहिट फिल्म देकर साल शानदार तरीके से 2022 को अलविदा कहा था। अब एक्टर ने साल 2023 कि शुरूआत भी धमाकेदार की है। नए साल पर अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने मुलाकात की है। दोनों के बीच यह मुलाकात ‘सिंघम एगेन’ को लेकर हुई। इस दौरान रोहित शेट्टी ने अजय देवगन को इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई। दोनों के बीच हुई इस बैठक की जानकारी खुद अजय ने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने रोहित शेट्टी के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन की कहानी सुनकर साल की अच्छी शुरूआत की। यह स्क्रिप्ट फायर है। भगवान ने चाहा तो यह हमारी 11वीं ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी।” बता दें कि हाल ही में रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’ रिलीज हुई थी। रणवीर सिंह स्टारर यह फिल्म बॉक्स आॅफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। हालांकि इस फिल्म के फेल हो जाने के बाद रोहित अपनी नई फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के लिए नए साल पर पूरी तरह से कमर कस चुके हैं। फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर पुलिस अफसर की भूमिका में दिखेंगे। पिछले महीने ‘सर्कस’ के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में रोहित ने खुलासा किया था कि वह फिल्म पर काम शुरू करने के लिए उत्साहित हैं। तब उन्होंने बताया था कि फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत अच्छी तैयार हुई है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि यह फिल्म लार्जर दैन लाइफ होगी। वहीं उन्होंने यह भा जानकारी दी थी कि इस कॉप यूनिवर्स का हिस्सा दीपिका पादुकोण भी होंगी। उन्होंने कहा था, “हर कोई मुझसे पूछता है कि मैं ‘लेडी सिंघम’ को कब पेश करूंगा। तो, मैं यह बता दूं कि दीपिका पादुकोण ‘सिंघम अगेन’ में लेडी सिंघम होंगी।” जानकारी के अनुसार इस साल की शुरूआत में ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.