Akasa airlines:राकेश झुनझुनवाला की अकासा एयरलाइन की पहली तस्वीर आई सामने। जानिए कब और कहाँ से भरेगी उड़ान?

0 712

Akasa airlines:दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला सपोर्टेड अकासा एयर उड़ान (Rakesh Jhunjhunwala-backed Akasa Air) भरने की पूरी तैयारी हो चुकी है। एयरलाइन कंपनी ने अपने पहले विमान की तस्वीर ट्वीट कर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कंपनी ने अपने ट्वीट कर फोटो का कैप्शन दिया, ‘शांत नहीं रह सकता! हमारे क्यूपी-पाई को नमस्ते कहो!

यह विमान कब से भरेगी उड़ान ?
(Akasa airlines)अकासा एयर अपनी पहली कॉमर्शियल उड़ान जुलाई से शुरू करने का प्लान बना रही है। आपको बता दें कि यह कॉमर्शियल एयरलाइन उड़ान परिचालन शुरू करने के लिए पहले ही अगस्त 2021 में Ministry Of Civil Aviation से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) मिल चुका है। इसके अलावा कंपनी को एयरलाइन कोड भी मिल चूका है। यह कोड “QP” होगा। आपको बता दें कि दुनिया की सभी एयरलाइन का एक डिज़ाइनर कोड होता है। जैसे इंडिगो का कोड “6E” है, गो फर्स्ट का कोड “G8” है और एयर इंडिया का कोड “AI” है।’

किन शहरों से भरेगी उड़ान ?
एक रिपोर्ट के अनुसार अकासा एयर के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) विनय दुबे ने कहा, “शुरुआती समय में अकासा एयर मेट्रो शहरों से टियर-2 और टियर-3 कैटेगरी के शहरों के लिए सेवाएं शुरू करेगी। इसके अलावा महानगरों से महानगरों तक के लिए भी उड़ानें भरी जाएंगी। उन्होंने आगे कहा कि महानगरों से महानगरों तक के लिए भी उड़ानें होंगी ताकि विमान के सिस्टम को चारों ओर ले जाया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कंपनी ने इसके लिए भर्ती करना भी शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़िए :Bulandshahr Pahasu Police Station:बुलंदशहर के कस्बा पहासू में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेशों की उड़ाई जा रही हैं जमकर धज्जियां

रिपोर्ट: अमृतरश्मि

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.