अखिलेश यादव की योगी सरकार से बड़ी मांग, बोले- सरकार महाकुंभ में फंसे लोगों को भोजन, वस्त्र और दवा कराए उपलब्ध
लखनऊ: एक बड़ी खबर के अनुसार समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार से महाकुंभ में फंसे श्रद्धालुओं को राहत देने के लिए भोजन, वस्त्र, चिकित्सा तथा वाहनों में ईंधन उपलब्ध कराने की मांग की है।
आज इस मुद्दे पर उप्र सरकार को महाकुंभ में फंसे लोगों के राहत के लिए व्यवस्था संबंधित सुझाव देते हुए सपा प्रमुख ने अपने आधिकारिक ‘X’ खाते पर एक पोस्ट में कहा, “भोजन-पानी के लिए जगह-जगह दिन-रात ढाबे खोलने और भंडारों के आयोजन की अपील की जाए।”वहीं इसी पोस्ट में अखिलेश यादव ने कहा कि, “प्रदेश भर से मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ को स्वयं सेवी लोगों के दुपहिया वाहनों के माध्यम से दूरस्थ इलाक़ों में फंसे लोगों तक पहुंचाने की व्यवस्था हो।”
उन्होंने कहा कि, “महाकुंभ के आस-पास और प्रदेश भर में मीलों तक फंसे वाहनों को पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। दवाई की दुकानों को दिन-रात खोलने की अनुमति दी जाए।”
इस बाबत सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने UP सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, “लोगों को कपड़े और कंबल दिये जाए। जहां हजारों करोड़ रूपये प्रचार पर और दुर्घटना की खबरें दबाने के लिए बहाए जा रहे हैं, वहां पीड़ितों के लिए कुछ करोड़ ख़र्च करने से सरकार पीछे क्यों हट रही है?”
जानकारी दें कि, प्रयागराज महाकुंभ में बीते बुधवार को मौनी अमावस्या के स्नान के लिए उमड़ी भीड़ में मची भगदड़ की घटना में 30 लोगों की मौत हो गई थी तथा 60 अन्य जख्मी हो गए। मौनी अमावस्या के ‘अमृत स्नान’ के लिए मंगलवार रात से ही लोगों की भीड़ संगम क्षेत्र में जमा होने लगी थी। बुधवार को प्रयागराज में आठ करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे।
वहीं महाकुंभ मेले से श्रद्धालुओं की भीड़ की सुगम वापसी सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट रवींद्र कुमार मांदड़ ने बीते गुरुवार को कहा कि, प्रयागराज कमिश्नरेट से ‘डायवर्जन स्कीम’ (वाहनों के प्रवेश और निकास) हटाई जा रही है।