अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज, बोले-आज भीड़ के डर से स्टेशन बंद किया, कल पुलिस स्टेशन भी बंद करेंगे क्या?
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) और समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार (Yogi government) पर निशाना साधा है. पिछले दिनों प्रयागराज शहर में स्थित प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को बंद करने का फैसला लिया. अब अखिलेश ने सरकार पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पोस्ट किया है. उन्होंने कहा, “महाकुंभ में संगम के सबसे पास स्थित दारागंज के प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को बंद करके सरकार ने स्वीकार कर लिया है कि वो असफल हो गयी है. सरकार का काम प्रशासन, नियंत्रण और प्रबंधन करना होता है नाकि बंदी या पाबंदी.”
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि जैसे नोटबंदी में जनता हैरान-परेशान हुई थी वैसे ही स्टेशन बंदी से भी होगी. प्रभुत्ववादी भाजपाई आम जनता के दुख में अपना सुख ढूंढते हैं. बाक़ी सरकारें तो जनता के दुखों को कम करने का काम करती हैं, लेकिन भाजपा का डबल इंजन, ‘ट्रबल इंजन’ बनकर ऐसे काम ख़ुद करता है, जिससे जनता के दुख-दर्द बढ़ें और जनता अपने में ही उलझी रहे जिससे भाजपाई भ्रष्टाचार की ओर किसी का ध्यान न जाए पाए.अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए कहा, “आज भीड़ के डर से रेलवे स्टेशन बंद किया है कल को पुलिस स्टेशन भी बंद कर देंगे क्या?”
क्यों बंद किया गया स्टेशन?
प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन (दारागंज) को 28 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. प्रशासन ने इसके पीछे की वजह भारी भीड़ को बताया है. अगर भीड़ इसी तरह रही तो प्रयागराज संगम स्टेशन को आगे भी बंद रखा जा सकता है. इस बाबत डीएम ने मंडल रेल प्रबंधक को एक पत्र लिखा. स्टेशन पर तैनात आरपीएफ और जीआरपी जवानों से भी अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है.
पत्र में कहा गया कि महाकुंभ-2025 में अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों का आगमन हो रहा है, ऐसे में उनके सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित आवागमन हेतु 17 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक दारागंज से रेल यात्रियों का आवागमन बंद किया जाना जरूरी है.
इसको लेकर प्रयागराज डीएम रविन्द्र कुमार मांदड़ ने मंडल रेल प्रबंधक से गुजारिश की कि उपरोक्त तारीख को दारागंज रेलवे स्टेशन को यात्रियों के आने-जाने के लिए बंद रखा जाए. बता दें कि महाकुंभ क्षेत्र के दारागंज इलाके में संगम रेलवे स्टेशन पड़ता है. यह मेला क्षेत्र के सबसे करीब का रेलवे स्टेशन है.