मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र में आज बहुत भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों में बरसात का अनुमान

0 120

नई दिल्ली: जहां देश के ज्यादातर हिस्सों में इस समय काफी बारिश हो रही है। वहीं आज भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार यानी 24 जुलाई के लिए 9 राज्यों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

IMD की मानें तो गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र, ओडिशा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही कर्नाटक, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड और मणिपुर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

महाराष्ट्र के मौसम की बात करें तो, मानसून का दोबारा एक्टिव होने से कई राज्यों के लिए खतरा पैदा हुआ है, जिसमें महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात भी शामिल हैं. मौसम विभाग ने इन तीनों राज्यों में अगले दो-तीन दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राजधानी मुंबई में जहां बीते कई दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। वहीं पुलिस ने लोगों से तटीय क्षेत्रों से दूरी बनाने की भी अपील की है। इसके अलावा BMC ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने की भी सलाह दी है। इसके अलावा महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र के ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

वहीं महाराष्ट्र के पूर्वी विदर्भ और गड़ीचिरोली जिले में बीते 4 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिले की 4 नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। नदियों और नहरों में बाढ़ के कारण गढ़चिरौली में अब 33 रास्ते बंद हो गए हैं।

जानकारी दें कि IMD ने आज उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में और राजस्थान में ‘बहुत भारी वर्षा’ की संभावना जताई है। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में आगीमी 26 जुलाई तक भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। वहीं, पंजाब और हरियाणा में भी भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में भी आगामी 26 जुलाई तक भारी बारिश की भविष्यवाणी कर रखी है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.