मकर संक्रांति के दिन नागपुर में बंद रहेंगे सभी फ्लाईओवर, पतंगबाजों के साथ छत पर नजर आएगी पुलिस

0 22

नागपुर: कल यानी 14 जनवरी को देश में मकर संक्रांति मनाई जाएगी। इसके लिए जोर-शाेर से तैयारियां शुरू हो गई है। मकर संक्रांति को पतंग का त्योहार भी कहा जाता है। मकर संक्रांति पर कोई नायलॉन मांजा के कारण कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए नागपुर पुलिस विविध प्रयास कर रही है। पतंगबाज नायलॉन मांजा का उपयोग न कर पाए इसके लिए अब पुलिस छतों पर जा-जाकर जांच कर रही है। ऊंची इमारतों से पतंगबाजों पर नजर रखी जा रही है। वाहन चालक जानलेवा मांजे से जख्मी न हो इसके लिए वाहनों पर तार बांधे जा रहे हैं।

नागपुर में हर साल की तरह इस साल भी पुलिस ने संक्रांति के दिन सुबह 6 से शाम 6 बजे तक शहर के सभी फ्लाईओवर पर हर प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिसमें शहीद गोवारी, सक्करदरा, मेहंदीबाग, पांचपावली, दिघोरी, कढ़बी चौक-सदर, मानकापुर, दही बाजार, मनीषनगर, वाड़ी, पारडी और कावरापेठ पुल का समावेश है।

पुलिस ने लोगों को दी सलाह
सोमवार की दोपहर शताब्दी चौक पर अजनी ट्रैफिक जोन के हेड कांस्टेबल प्रकाश वानखेड़े ने अपने सहकर्मी के 7 दोपहिया वाहन चालक को रोका। पुलिस कुछ न कुछ कार्रवाई तो जरूर करेगी सोचकर वाहन चालक भी घबरा गया। लेकिन प्रकाश ने उन्हें दिलासा दिया। बाइक के दोनों मिरर पर गोलाकार में तार बांध दिया और उन्हें संक्रांति पर सुरक्षित घर पहुंचने की सलाह दी। इसी तरह दिन भर ट्राफिक पुलिस के अलग-अलग जोन द्वारा चौराहों से गुजरने वाले वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए हैंडिल पर तार बांधे गए।

नष्ट किया 18 लाख का मांजा
नायलॉन मांजा के खिलाफ डीसीपी जोन 5 निकेतन कदम ने कई तरह के कदम उठाए हैं। अन्य जोन की तुलना में कदम सबसे ज्यादा सक्रिय दिखाई दिए। उन्होंने खुद ड्रोन के जरिए निगरानी व्यवस्था का जायजा लिया। अलग-अलग इलाकों में छतों पर जाकर पब्लिक अनाउन्समेंट सिस्टम के जरिए बच्चों और युवाओं को नायलॉन मांजा का उपयोग न करने की सलाह दी। पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी।

इसके साथ ही परिमंडल 5 के अंतर्गत अब तक पकड़ा गया लगभग 18 लाख रुपये का नायलॉन मांजा को इंदोरा मैदान में रोड रोलर के नीचे कुचलकर नष्ट किया गया। इसके बाद सारा मांजा डम्प करने के लिए भांडेवाड़ी यार्ड में भेजा गया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

02:31