हज यात्रियों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं: मोहसिन रजा

0 345

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के अध्यक्ष मोहसिन रजा की अध्यक्षता में आज यहां डा0 एपीजे अब्दुल कलाम आजाद, सभागार कक्ष, कलेक्ट्रेट परिसर, कैसरबाग, लखनऊ में हज यात्रा 2022 के चयनित हज यात्रियों हेतु मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस लखनऊ में प्रबन्धकीय व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में उच्च स्तरीय बैठक आहूत की गयी। श्री मोहसिन रजा ने कहा कि हज यात्रियों को हज यात्रा हेतु किसी प्रकार की कोई कठिनायी न हो तथा हज हाउस, लखनऊ में यात्रियों के ठहरने, उनके टीकाकरण, चिकित्सा, परिवहन आदि सुविधाओं से सम्बन्धित कार्यों को सुचारु ढंग से सम्पादित किया जाये।

मोहसिन रजा ने कहा कि 06 जून से षुरू हो रही हज यात्रा 2022 में जा रहे प्रदेष के हज यात्रियों को सकुषल हज यात्रा सम्पन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का कुषलतापूर्वक निर्वहन सुनिष्चित करें, ताकि इसमें किसी प्रकार की षिकवा-षिकायत की गुंजाइष न रहे। किसी भी विभाग द्वारा लापरवाही या उदासीनता बरतने पर उसकी जवाबदेही सुनिष्चित की जायेगी। हज यात्रा 2022 हेतु फ्लाइट षिड्यूल के अनुसार लखनऊ उड़ान स्थल से उड़ाने आगामी 06 जून से दिनांक 15 जून 2022 तक होंगी।

मोहसिन रजा ने गर्मी को देखते हुए विषेश रूप से षुद्ध पेयजल की उत्तम व्यवस्था के साथ ही निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से अपेक्षा करते हुए कहा कि मेडिकल टीम आवष्यक व्यवस्थाओं के साथ उपस्थित रहे और पुलिस प्रषासन द्वारा महिला हज यात्रियों के लिए उचित सुरक्षा प्रबन्ध किए जायें।

बैठक में जिला प्रषासन, पुलिस विभाग, नगर निगम, जल संस्थान, चिकित्सा विभाग, विद्युत विभाग, दूरसंचार विभाग, परिवहन विभाग, सूचना विभाग, बैंकिंग विभाग, कस्टम विभाग, एयरपोर्ट अथारिटी आफ इण्डिया, फायर विभाग तथा सऊदी एयरलाइन्स के उच्च स्तर के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.