घने कोहरे एवं शीतलहर को लेकर कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद

0 259

ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जो लाखों छात्र- छात्राओं और अभिभावकों के लिए जरूरी खबर है। इन दिनों जिले में घने कोहरे एवं शीतलहर का प्रकोप है, जिले में काफी ठंड पड़ रही है और लोग अपने घरों में अलाव जलाकर बैठे हुए हैं।

घने कोहरे, शीतलहर एवं बढ़ते ठंड के मद्देनजर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने जिले के समस्त स्कूलों के लिए एक आदेश जारी किया है।12 जनवरी तक जिले में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। 13 जनवरी से जिले के सारे स्कूल खोले जाएंगे।

आगे जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि यह आदेश जिले के संचालित होने वाले यू०पी बोर्ड / सी०बी०एस०ई०/ आई०बी० / आई०सी०एस०ई० आदि के सभी स्कूलों पर लागू होगा।

जिला विद्यालय निरीक्षक गौतमबुद्ध नगर डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया जिले के सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को इस आदेश का पालन करना होगा। आदेश का पालन न करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी।।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.