यूपी : जिला अदालतों में तैनात 994 न्यायिक अफसरों के तबादले, इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने जारी की अधिसूचना

0 114

इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने शुक्रवार को प्रदेश की जिला अदालतों में काम कर रहे 994 न्यायिक अफसरों का स्थानांतरण कर दिया है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। स्थानांतरित होने वाले न्यायिक अफसरों में एडीजे और मजिस्ट्रेट दोनों शामिल हैं।

उप महानिबंधक सतीश कुमार पुष्कर की ओर से जारी अधिसूचना में न्यायिक मजिस्ट्रेट स्तर के 567 और बाकी 427 एडीजे स्तर के अफसर शामिल हैं। हाईकोर्ट की ओर से जारी की गई यह दूसरी स्थानांतरण सूची है। हफ्ते भर पहले वार्षिक स्थानांतरण सूची जारी की गई थी। न्यायिक अफसरों को 28 अप्रैल तक अपना प्रभार सौंप देना था। यह स्थानांतरण प्रदेश की सभी जिला अदालतों से हुआ है।

इलाहाबाद जिला न्यायालय में तैनात एडीजे आलोक कुमार श्रीवास्तव को इटावा, शाहजहांपुर में तैनात एडीजे सिद्धार्थ कुमार को इलाहाबाद, फतेहपुर में तैनात एडीजे अपर्णा त्रिपाठी को इलाहाबाद, इलाहाबाद में तैनात एडीजे निशा झा को सिद्धार्थनगर, एडीजे अनिता प्रथम को मैनपुरी से इलाहाबाद, एडीजे मनीष निगम को इलाहाबाद जिला न्यायालय से कुशीनगर/पडरौना, इलाहाबाद में तैनात एडीजे अतीकउद्दीन को औरैया, हरेंद्रनाथ को कन्नौज, एडीजे सीताराम को प्रतापगढ़ से मुजफ्फरनगर, एडीजे सुनीता सिंह नागौर को फतेहपुर से प्रतापगढ़, एडीजे अलका भारती को प्रतापगढ़ से मुजफ्फरनगर तैनात किया गया है। इसी तरह एडीजे शिरीन जैदी को इटावा से कौशाम्बी स्थानांतरित किया गया है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.