साउथ इंडस्ट्री के फ्लावर नहीं फायर हैं अल्लू अर्जुन, जन्मदिन पर जानिए खास बातें

0 249

मुंबई: पिछले साल दिसंबर में एक फिल्म आई थी-‘पुष्पा-द राइज।’ ये फिल्म जब रिलीज हुई तो इसे एक आम टॉलीवूड मूवी कहकर इग्नोर करने की कोशिश की गई। लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपाते हुए केवल 7 दिनों में सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया, तो पूरा बॉलीवुड सकते में आ गया। दरअसल उन दिनों बड़े हीरो और बजट की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हो रही थी। ऐसे में हिंदी दर्शकों के बीच पुष्पा की जबरदस्त कामयाबी ने बॉलीवुड को सन्न कर दिया।

फिल्म ‘पुष्पा’ के हीरो थे ‘अल्लू अर्जुन’ जो साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं। अल्लू अर्जुन के फिल्मी और निजी जिंदगी को एक लाइन में समझना हो तो पुष्पा फिल्म का ये Dialogue ही काफी होगा- ‘पुष्पा नाम सुनकर फ्लावर समझे क्या। मैं फ्लावर नहीं फायर है।’ खैर.. आज अल्लू अर्जुन का जन्मदिन है, आइये जानते हैं इस अभिनेता के बारे में कुछ ख़ास बातें…

अल्लू अर्जुन का जन्म 8 अप्रैल, 1983 को चेन्नई में एक फ़िल्मी परिवार में हुआ। पिता अल्लू अरविन्द नामचीन डायरेक्टर, चाचा चिरंजीवी साउथ के सुपरस्टार और कजिन रामचरण भी स्टार हैं। जाहिर है ऐसे परिवार से संबंध रखने के कारण फिल्मों में दिलचस्पी तो होनी ही थी। यही वजह थी जो उन्होंने कम उम्र में ही अभिनय करना शुरू कर दिया था।

बतौर हीरो अल्लू अर्जुन की शुरुआत साल 2003 में आई फिल्म ‘गंगोत्री’ से की थी। इसके बाद वह साल 2004 में आई फिल्म ‘आर्या’ में नजर आए। इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिला था। फिल्म ‘आर्या’ से अल्लू अर्जुन काफी मशहूर हुए थे। इस फिल्म ने उनकी पहचान एक एक्शन हीरो की बना दी। जिसे उन्होंने ‘देसमुडुरु’, ‘परुगु’, ‘आर्या 2’, ‘जलाइ’ और ‘ईददारममेलाथो’ जैसी फिल्मों में खूब भुनाया।

एक्शन के अलावा अल्लू अर्जुन को डांस में भी महारत हासिल है। उनके डांस स्टेप को फैंस काफी पसंद करते हैं। निजी जीवन में अल्लू किंग लाइफ जीना पसंद करते हैं। बंगलुरु स्थित उनका आलीशान बंगला हमेशा से ही चर्चा में रहा है। अल्लू अर्जुन सोशल मीडिया पर अपने घर की तस्वीरें और वीडियो भी साझा करते रहते हैं।

पुष्पा की कामयाबी ने अल्लू अर्जुन के लिए बॉलीवुड में भी एक पुख्ता जमीन तैयार कर दी है। खबरों के मुताबिक़ टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में अल्लू अर्जुन को बॉलीवुड में लांच करने की तैयारी कर रहे हैं। जल्द ही उनकी फिल्म ‘पुष्पा-2’ भी रिलीज होने वाली है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.