अल्लू अर्जुन की पुष्पा-2 ओपनिंग डे पर बनाएगी नया रिकार्ड, एडवांस बुकिंग शुरू

0 70

मुंबई : पुष्पा फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म ‘पुष्पा – द रूल’ के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म का पहला पार्ट ब्लॉकबस्टर हिट रहा था और अब दूसरे पार्ट में कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी जहां पर पिछले पार्ट में खत्म हुई थी। निर्देशक सुकुमार के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म के लिए फैंस जमकर एडवांस बुकिंग कर रहे हैं। हिंदी वर्जन में रिलीज वाले दिन के लिए एडवांस में ही 40 करोड़ रुपये की टिकटें बिक जाने का रिकॉर्ड साउथ के सुपरस्टार एक्टर यश की फिल्म KGF:2 के नाम रहा था।

बात पुष्पा-2 की करें तो इस फिल्म के लिए जबरदस्त बज है और फैंस रिलीज वाले दिन ही मूवी थिएटर्स में जाकर देखना चाहते हैं। सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा-2 रिलीज वाले दिन ही 180 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। बता दें कि फिल्म को बनाने में 400-500 करोड़ रुपये के लगभग लागत आई है जिसे रिकवर करने के लिए मेकर्स को पहले ही दिन मोटी कमाई करना जरूरी है। कल्कि 2898 AD का ओपनिंग डे कलेक्शन 182 करोड़ (ग्रॉस) रहा था। वहीं बाहुबली ने पहले दिन 214 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था।

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाएगी यह काफी हद तक इस बात पर भी निर्भर करेगा कि इसका ओपनिंग वीक कलेक्शन कितना रहेगा। इतने मोटे बजट वाली फिल्म में मेकर्स कमाई को लेकर हर छोटे बड़े पहलू का ध्यान रखते हैं। कई भाषाओं में रिलीज हुई फिल्मों के लिहाज से देखें तो रणबीर कपूर की एनिमल ने पहले दिन 115 करोड़ रुपये कमाए थे और वहीं जवान का फर्स्ट डे कलेक्शन 129 करोड़ रुपये रहा था। आदिपुरुष फ्लॉप भले रही लेकिन उनसे पहले दिन 136 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।

विकी कौशल की फिल्म ‘छावा’ के साथ पहले इसके क्लैश की संभावना बन रही थी, लेकिन फिर मेकर्स ने पुष्पा-2 को ध्यान में रखते हुए रिलीज डेट में बदलाव किया। बता दें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 की रिलीज डेट भी कई बार बदली गई है। मेकर्स के बार-बार रिलीज डेट बदले जाने से फैंस में भी काफी गुस्सा देखने को मिला था। लेकिन फाइनली अब 5 दिसंबर को जब यह फिल्म रिलीज होने जा रही है तो सभी की नजरें इस पर होंगी। बता दें कि फिल्म की कहानी लाल चंदन की तस्करी करने वाले एक ऐसे गुंडे के बारे में है जो अपने उसूलों का पक्का है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.