देश की दिग्गज ऑटो मेकर कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया में अग्रणी कंपनी है. पेट्रोल-डीजल के साथ CNG सेगमेंट में बहुत बड़ी रेंज भी प्रदान की है. ऐसे में अगर आप भी नई CNG कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको मारुति की टॉप CNG कारों के बारे में बताने वाले हैं. यह कारें आपके बजट के हिसाब से फिट बैठने वाले है, और इनका माइलेज भी दमदार है.
मारुति सेलेरियो सीएनजी: मारुति सेलेरियो देश में सबसे ज्यादा मांग वाली कार बन चुकी है. यह कर कम कीमत में में बढ़िया माइलेज और फीचर्स के साथ आ रही है. यह कार डिजाइन के लिए भी पसंद भी की जा रही है. मूल्य के बारें में बात की जाए तो मारुति सेलेरियो 6,72,000 रुपये के शुरूआती मूल्य पर पेश है. कंपनी के दावे के मुताबिक एक किलो CNG में इस कार को 35.60 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.
मारुति एस्प्रेसो सीएनजी: मारुति एस्प्रेसो सीएनजी कार की मांग हर दिन बढ़ती जा रही है. यह एक माइक्रो SUV है. मारुति एस्प्रेसो CNG के मूल्य के बारें में बात की जाए तो 5,90,000 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली है. वहीं कंपनी के अनुसार इसका माइलेज 32.73 किलोमीटर प्रति लीटर है.